Welcome to the State Headlines
Sunday, Mar 16, 2025
Border Security Force : सीमा पार से ड्रोन में आया यह समान
चंडीगढ़/गुरदासपुर, 14 मार्च –मुख्यमंत्री स Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व में Punjab Government द्वारा चलाए जा रहे ‘Yudh Nashian Virudh’ मुहिम के तहत Gurdaspur Police और Border Security Force को संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। Police और Border Security Force के जवानों ने सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे और हथियारों की बड़ी खेप बरामद करते हुए 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. गुरदासपुर श्री आदित्य, आई.पी.एस. ने बताया कि पंजाब सरकार की ‘नशों विरुद्ध युद्ध’ मुहिम के तहत और डी.जी.पी. श्री गौरव यादव, आई.पी.एस. के निर्देशों के अनुसार गुरदासपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर पुलिस ने बी.एस.एफ. के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दोरांगला क्षेत्र से सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे और हथियारों की खेप बरामद करते हुए 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।उन्होंने बताया कि थाना दोरांगला में इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नशा तस्करों के पिछले और आगामी लिंक की जानकारी जुटाई जा रही है।एस.एस.पी. गुरदासपुर श्री आदित्य ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत गुरदासपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और जिले में किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों और जनता के सहयोग से ‘नशों विरुद्ध युद्ध’ को हर हाल में जीतने के लिए प्रतिबद्ध है।एस.एस.पी. गुरदासपुर ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. के जवानों को शाबाशी दी है।
Advertisment
जरूर पढ़ें