Welcome to the State Headlines
Wednesday, Mar 12, 2025
Guru Ravidas Ji Prakash Divas : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा गुरु रविदास जी के प्रकाश दिवस की दी शुभकामनाएँ
चंडीगढ़, 11 फरवरी:पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने गुरु रविदास जी के प्रकाश दिवस की समस्त पंजाबवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं।अपने संदेश में तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी द्वारा दिया गया प्रेम, सहानुभूति और समानता का संदेश हमें आने वाले समय में भी मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी ने मानव मूल्यों को बनाए रखने की भावना को प्रोत्साहित किया और वे आज भी संपूर्ण समाज के लिए ज्ञान का स्रोत बने हुए हैं।मंत्री ने कहा कि संत रविदास जी का जीवन और उनकी शिक्षाएँ हमें हमेशा एक ऐसे समाज की रचना के लिए प्रेरित करती रहेंगी, जो जात-पात से मुक्त हो और जहाँ सभी को समान मान-सम्मान प्राप्त हो। ऐसा समाज धर्म, जाति और लिंग भेदभाव से ऊपर होगा।
Advertisment
जरूर पढ़ें