होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

गब्बर हुए नाराज : अपनी सरकार के खिलाफ करेंगे अनशन

Featured Image

जरूरत पड़ी तो डलेवाल की तरह बैठ सकता हूं भूख हड़ताल पर : अनिल विजचंडीगढ़।हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज अपनी ही सरकार से काफी ज्यादा नाराज हो गए हैं जिसके चलते उन्होंने अनशन पर भी बैठने की चेतावनी दे डाली है। कैबिनेट मंत्री अनिल विच में साफ कहा है कि अगर उनके द्वारा दिए गए कार्य को नहीं किया गया तो उन्हें मजबूत अपनी बात को मनवाने के लिए जगजीत सिंह डलेवाल की तरह भूख हड़ताल पर भी बैठना पड़ सकता है। अनिल विज ने कहा कि अगर नौबत यहां तक आई तो वह इस भूख हड़ताल से भी पीछे नहीं हटने वाले है।अनिल विज ने बताया कि अंबाला कैंट सदर थाने के एसएचओ को उन्होंने कुछ दिन पहले ही सस्पेंड करने की डीजीपी हरियाणा को सिफारिश की थी। उन्होंने जीपी शत्रु जीत कपूर से फोन पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें जल्द सस्पेंशन ऑर्डर चाहिए लेकिन अभी तक सो को सस्पेंड नहीं किया गया है और वह अभी भी ड्यूटी पर चल रहा है। अनिल विज का कहना है कि गृह विभाग की तरफ से अभी तक इस तरह के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। अनिल विज कहना है कि जिले में ही अगर उनके आदेश लागू नहीं होंगे तो उनकी छवि खराब होगी इस कारण अब वह ग्रीवेंस कमेटी में भी शामिल नहीं होंगे।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें