होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


IAS officerK siva ParshadK siva PrashadMoga NewsHarpal cheemaPunjab

प्रीमेच्योर रिटायरमेंट लेना चाहता है आईएएस अधिकारी

Featured Image

पंजाब सरकार में 1993 बैच के आईएएस अफसर द्वारा प्रीमेच्योरमेंट रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया गया है जिसके चलते उन्होंने पंजाब सरकार को अपनी दरखास्त भेजते हुए उसे तुरंत मंजूर करने के लिए कहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा उक्त सीनियर आईएएस अधिकारी को बुलाकर प्रीमेच्योर रिटायरमेंट नहीं लेने के लिए मनाने की कोशिश की परंतु उक्त आईएएस अधिकारी ने अपने फैसले पर फिर से विचार नही करने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री की बात को मानने से इनकार कर दिया।आईएएस अधिकारी के शिवा प्रसाद के इस फैसले के चलते पंजाब सरकार की तरफ से उनकी फाइल को तैयार करते हुए केंद्रीय पर्सनल व ट्रेनिंग मंत्रालय को भेज दिया गया है ताकि आईएएस अधिकारी के शिवा प्रसाद के प्रीमेच्योर रिटायरमेंट पर केंद्र सरकार द्वारा फैसला लेते हुए उन्हें रिलीव किया जा सके।गीता को भी लिख चुके हैं के शिवा प्रसादपंजाब के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के शिवा प्रसाद का गीता पर बहुत विश्वास है और उन्होंने गीता आचरण पर एक किताब भी लिखी है। उक्त अधिकारी द्वारा इस किताब को कई भाषा मे प्रिंट करवाया है। उक्त आईएएस अधिकारी की रिटायरमेंट साल 2030 में होनी थी।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें