Welcome to the State Headlines
Tuesday, Nov 04, 2025
Scheduled Castes : अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए चेयरमैन द्वारा किया जाएगा राज्य का दौरा
चंडीगढ़, 5 अप्रैलपंजाब राज्य के Scheduled Castes के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए पंजाब राज्य Scheduled Caste आयोग के चेयरमैन Jasvir Singh Garhi द्वारा राज्य का दौरा किया जाएगा। यह जानकारी पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रवक्ता ने आज यहाँ एक प्रेस नोट के द्वारा दी। प्रवक्ता ने बताया गया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर पंजाब के विभिन्न हिस्सों का दौरा चेयरमैन Jasvir Singh Garhi द्वारा किया जाएगा।प्रवक्ता ने बताया कि 6 अप्रैल 2025 को बी.आर. अंबेडकर स्टडी सर्कल सेंटर, गांव सलेमपुर, नजदीक सिद्धवां बेट, ज़िला लुधियाना में, 13 अप्रैल 2025 को बहुजन कर्मचारी और सेवा मुक्त कर्मचारी संघ द्वारा अजमेर पैलेस, मलोट रोड, मुक्तसर साहिब में, 14 अप्रैल 2025 को नवांशहर में, 19 अप्रैल 2025 को एस.सी./बी.सी. कर्मचारी फेडरेशन पी.एस.पी.सी.एल/पी.एस.टी.सी.एल द्वारा थर्मल प्लांट नूहो कॉलोनी, रोपड़ में, और 20 अप्रैल 2025 को संगरूर के पारुल पैलेस में बी.आर. अंबेडकर वेलफेयर और चैरिटेबल मंच तथा सहयोगी जत्थेबंदियों द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 13 अप्रैल 2025 को श्री खुरालगढ़ साहिब में शाम के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर जागरूकता अभियान जारी रखेंगे।इन कार्यक्रमों में लोगों को डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के जीवन और संघर्ष के बारे में अवगत करवाने के अलावा पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के कामकाज, भारतीय संविधान और देश के कानून में गरीबों, बेबसों, अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों के अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा संबंधी भी जानकारी दी जाएगी।
Advertisment
जरूर पढ़ें