होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Water Sharing Dispute : पानी के मसले पर साफ और स्पष्ट स्टैंड लेने के लिए धन्यवाद-संधवां

Featured Image

चंडीगढ़, 1 मई, 2025ःपंजाब विधानसभा के स्पीकर Kultar Singh Sandhwan ने Punjab CM Bhagwant Singh Mann को पंजाब और हरियाणा के बीच Water Sharing Dispute पर सही समय पर साफ और स्पष्ट स्टैंड लेने के लिए दिल से धन्यवाद और भरपूर सराहना की, जिन्होंने पंजाब के किसानों और पंजाब के लोगों को उनका बनता हक दिलाने के लिए समय पर कदम उठाया है।स्पीकर संधवां ने आगे कहा कि पंजाब अनाज की पैदावार के लिए पानी का उपयोग करता है, पानी पंजाब की ज़िंदगी है, और देश के अनाज भंडार में योगदान देने के लिए पंजाब पानी का उपयोग करता है। देश को और मजबूत करने के लिए पंजाब को अपने हिस्से का पूरा पानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब अपने सभी प्राकृतिक संसाधनों का पहले ही उपयोग कर चुका है।इसके साथ ही स. कुलतार सिंह संधवां ने आगे कहा कि पंजाब का भूजल पहले ही नीचे जा चुका है और पंजाब जो कि कृषि पर निर्भर राज्य है, अपने हिस्से के पानी को किसी अन्य राज्य के साथ साझा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यह पहले ही भविष्यवाणी हो चुकी है कि पंजाब आने वाले समय में मरूथल बन जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी अन्य राज्य का हक नहीं छीन रहे, लेकिन अपने हक की रक्षा के लिए सतर्क रहेंगे और इस पर फिर डटकर पहरा देंगे।उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा इस संबंध में स्पष्ट नीति अपनाई जा रही है, जिसके अनुसार पंजाब अपने हिस्से का पानी किसी भी हालात में किसी और अन्य राज्य के साथ साझा नहीं करेगा।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें