Welcome to the State Headlines
Sunday, Jul 06, 2025
Nagar Council : नगर परिषद का अकाउंटेंट रिश्वत लेता विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
चंडीगढ़, 4 जुलाईभ्रष्टाचार के विरुद्ध की जा रही अपनी लगातार कार्यवाही के तहत Punjab Vigilance Bureau ने शुक्रवार को ज़िला बरनाला के Nagar Council धनौला में तैनात अकाउंटेंट दीपक सेतिया को 11,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे गिरफ़्तार किया है। आज यहाँ यह खुलासा करते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ़्तारी धनौला कस्बे के निवासी एक ठेकेदार की शिकायत के बाद अमल में लाई गई है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि मुलजिम ने 2,21,402 रुपए के उसके बकाया भुगतान चैक की क्लीयरेंस कराने के बदले 11000 रुपए रिश्वत की माँग की थी। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 11000 रुपए रिश्वत लेते हुए दीपक सेतिया को रंगे हाथों काबू कर लिया। मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में उक्त मुलजिम के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। मुलजिम को कल समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा और केस सम्बन्धी और जांच प्रक्रिया अधीन है। विजीलैंस ब्यूरो के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘यह गिरफ़्तारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध हमारी ज़ीरो सहनशीलता नीति को उजागर करती है। हम हर स्तर पर अनियमतताओं को जड़ से उखाड़ फेंकने और लोगों के लिए जवाबदेही यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध हैं।’’ विजीलैंस ब्यूरो ने लोगों से अपील की है कि वे हेल्पलाइन के द्वारा भ्रष्टाचार के किसी भी मामले की रिपोर्ट करें जिससे अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा सके।
Advertisment
जरूर पढ़ें