Welcome to the State Headlines
Tuesday, Oct 14, 2025
Paddy Procurement Season : पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा धान की सुचारू खरीद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
चंडीगढ़, 7 अक्तूबर:पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण Minister Gurmeet Singh Khudian ने बताया कि राज्य में चल रहे Paddy Procurement Season के दौरान निर्बाध खरीद और सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पंजाब मंडी बोर्ड ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जो राज्य भर की अनाज मंडियों में किसानों, आढ़तियों और मज़दूरों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने में मदद करेगा।कृषि मंत्री ने कहा कि सुचारू खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इस कंट्रोल रूम में चार समर्पित अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों को दो टीमों में विभाजित किया गया है, जो प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कार्यरत रहेंगे ताकि किसानों और अन्य हितधारकों को निरंतर सहयोग और स्थिति के अनुसार सहायता प्रदान की जा सके। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण कार्य के दौरान किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।इस पहल के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि किसान और अन्य हितधारक कंट्रोल रूम से 0172-5101649 और 0172-5101704 पर संपर्क कर सकते हैं। यह पहल समय-समय पर खरीद की अद्यतन जानकारी प्रदान कर और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर राज्यभर की मंडियों में सुचारू खरीद प्रबंधन सुनिश्चित करेगी, जिससे प्रक्रिया में देरी को कम किया जा सके और किसानों के हित में पारदर्शी कृषि मंडीकरण को बनाए रखा जा सके।मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की अपने “अन्नदाता” के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दोहराते हुए श्री खुड्डियां ने कहा कि प्रत्येक खरीद सीजन की सफलता, पंजाब की सफलता है। मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है कि हमारे किसानों, आढ़तियों और मज़दूरों के लिए सबसे सुचारू और पारदर्शी खरीद प्रक्रिया उपलब्ध हो। यह कंट्रोल रूम एक सक्रिय कमांड सेंटर के रूप में कार्य करेगा, जहां हमारे हितधारकों की किसी भी समस्या — चाहे वह लॉजिस्टिक्स, भुगतान या मंडियों में सुविधाओं से संबंधित हो — का तुरंत और प्रभावी ढंग से समाधान हेतु एक सीधी संपर्क लाइन दी गई है।
Advertisment
जरूर पढ़ें