Welcome to the State Headlines
Friday, Apr 04, 2025
Punjab State Power Corporation Limited : PSPCL का लाइनमैन रिश्वत लेता VB द्वारा काबू
चंडीगढ़, 2 अप्रैलःPunjab Vigilance Bureau ने आज Patiala में PSPCL के उत्तरी डिवीजन में तैनात Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL) के Lineman और गांव झिल, जिला पटियाला के निवासी जसवीर सिंह को 10,000 रुपए Bribe लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पी.एस.पी.सी.एल. कर्मचारी को पटियाला के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने आगे बताया कि उक्त मुजजिम जसवीर सिंह द्वारा शिकायतकर्ता के घर में नया घरेलू बिजली मीटर लगाने के बदले रिश्वत की मांग करने के उपरांत शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच की।प्रवक्ता ने बताया कि उसकी शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस ब्यूरो के कर्मचारियों ने उसके कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की संबंधित धाराओं के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य व्यक्तियों की भूमिका के बारे में जांच जारी है।
Advertisment
जरूर पढ़ें