Welcome to the State Headlines
Tuesday, May 06, 2025
Bhakra Beas Management Board (BBMB) : कल होगी सीएम की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक
चंडीगढ़, 1 मई: Bhakra Beas Management Board (BBMB) का दुरुपयोग कर राज्य का पानी छीनने के केंद्र के क्रूर कदम के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए पंजाब के CM Bhagwant Singh Mann ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे Punjab Bhavan में सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। बैठक के दौरान Bhakra Beas Management Board (BBMB) द्वारा हरियाणा को अनुचित तरीके से पानी आवंटित कर केंद्र सरकार द्वारा राज्य के अधिकारों को हड़पने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में संवेदनशील मुद्दे पर राज्य के सभी राजनीतिक दलों की एकजुटता देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि पंजाबियों का नदी के पानी की एक-एक बूंद पर अधिकार है और इसे कोई छीन नहीं सकता। इसी संबंध में पंजाब सरकार ने सोमवार यानी 5 मई को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है। राज्य सरकार विधानसभा के इस विशेष सत्र में पानी के मुद्दे पर विशेष प्रस्ताव लाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी पार्टियों को एकजुट होकर पंजाब और पंजाबियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी राजनीतिक पार्टियां संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ें। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी और नदियों के पानी पर राज्य के हितों की हरसंभव रक्षा की जाएगी। भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार के दमनकारी, अलोकतांत्रिक और अनुचित कदम के खिलाफ इस युद्ध में सभी राजनीतिक पार्टियों से पूर्ण समर्थन और सहयोग की मांग की।
Advertisment
जरूर पढ़ें