Welcome to the State Headlines
Saturday, Apr 26, 2025
Defence Services Welfare Department : पूर्व सैनिकों की शिकायतों का मौके पर ही करेंगे निपटारा
चंडीगढ़, 25 अप्रैल:पंजाब के रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री श्री Mohinder Bhagat राज्यभर के विभिन्न जिलों का दौरा कर पूर्व सैनिकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उनकी जायज़ शिकायतों का मौके पर ही समाधान करेंगे। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए तीन महीने की कार्य योजना तैयार की गई है।चंडीगढ़ में Defence Services Welfare Department की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने बैठक के दौरान विभागीय पहलों और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को पूर्व सैनिकों से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता देने और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।इस बैठक में रक्षा सेवाएं कल्याण के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जे.एम. बालामुरुगन और डायरेक्टर ब्रिगेडियर भूपिंदर सिंह ढिल्लों ने मंत्री को प्रगतिशील योजनाओं और उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करते हुए श्री भगत ने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के पुनर्वास व कल्याण के लिए व्यापक सहायता और सुविधाएं प्रदान करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Advertisment
जरूर पढ़ें