Welcome to the State Headlines
Sunday, May 11, 2025
Punjabi University Patiala : सुधार के बाद ‘महान कोष’ को जल्द ही दोबारा छापने पर चर्चा
चंडीगढ़ 6 मई 2025पंजाब विधानसभा के स्पीकर सरदार कुलतार सिंह संधवां ने भाई काहन सिंह नाभा द्वारा रचित Mahan Kosh में सुधार के लिए आज अपने कार्यालय में पंजाब विधानसभा सचिवालय में Punjabi University Patiala और भाषा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने Punjabi University Patiala से आए डीन के साथ गहन चर्चा की और उन्हें यह आदेश दिये कि वह महान कोष में पाई गई त्रुटियों को जल्दी से जल्दी ठीक कर लें। विचार विमर्श के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुधार करने के बाद महान कोष को दोबारा छापने के लिये कहा।स्पीकर द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी के डीन को यह भी कहा गया कि वह यूनिवर्सिटी द्वारा गठित विशेषज्ञ कमेटी की बैठक 15 दिनों के भीतर-भीतर रखे और उस कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों को सरकार को भेज दें ताकि सरकार इस पर आवश्यक कार्रवाई कर सके।इस बैठक में गरीश दियालन डी.जी.एस.ई स्कूल शिक्षा, डॉ. नरिंदर कौर मुलतानी डीन पंजाबी यूनिवर्सिटी, डॉ. परमिंदरजीत कौर पंजाबी यूनिवर्सिटी, कुलजीत सिंह, एडवोकेट जसविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हशपाल सिंह, डॉ. खुशहाल सिंह, राजिंदर सिंह खालसा, अमरिंदर सिंह, प्यारे लाल गर्ग, अशोक चावला शामिल हुए।
Advertisment
जरूर पढ़ें