होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Sadak Surakhya Force : CM ने शहीद कांस्टेबल के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा

Featured Image

भवानीगढ़, 22 फरवरीपंजाब के CM Bhagwant Singh Mann ने कुछ दिन पहले Duty के दौरान शहीद हुए (Sadak Surakhya Force) Punjab Police के Constable हर्षवीर सिंह की Death पर दुख प्रकट करते हुए आज देश के लिए उनकी शहादत के सम्मान स्वरूप शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कांस्टेबल हर्षवीर सिंह ने सड़क सुरक्षा फोर्स में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहादत प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये एक्स-ग्रेशिया के रूप में दिए गए हैं, जबकि बीमा कवर के तहत एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान की गई है। भगवंत मान ने कहा कि यह विनम्र पहल राज्य में अपनी ड्यूटी निभाने वाले महान सपूतों के प्रति सम्मान को दर्शाती है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहीद हर्षवीर सिंह के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करना राज्य सरकार की सैनिकों (सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस) और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य का यह छोटा सा प्रयास एक ओर पीड़ित परिवार की सहायता करेगा और दूसरी ओर उनके भविष्य को सुरक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें