Welcome to the State Headlines
Saturday, May 10, 2025
Swami Dayanand Saraswati : नर्सरी क्लास से सेकंड क्लास के बच्चों की ट्विंकल एथलीट मीट का आयोजन
समाना 17 फरवरीDayanand Model High School Samana की तरफ से आज माता नैना आर्य धर्मशाला में प्रधान यशपाल सिंगला और प्रिंसिपल रेखा सिंगला की अगवाई में Swami Dayanand Saraswati की 200वी जयंती को समर्पित नर्सरी क्लास से सेकंड क्लास के नन्हे मुन्ने बच्चों की ट्विंकल एथलीट मीट का आयोजन किया गया। इस एथलेटिक्स मीट की शुरुआत आज के गेस्ट शिखा सिंगला, मोनिका गर्ग, गीतांजलि बंसल और ज्योति गर्ग ने समारोह को चार चांद लगा दिए। इस मौके पर स्त्री आर्य समाज ने विशेष मौके पर शिरकत की।नन्हे मुन्ने बच्चों की तरफ से फ्रंट रेस, बेक रेस, बटरफ्लाई, हैंकी रेस, ट्रेन रेस, लड्डू रेस आदि कई खेलों में भाग लिया। इस मौके पर संस्था के प्रधान यशपाल सिंगला ने कहा कि खेल खेलने से बच्चों का विकास होता है और मोबाइल जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज का मकसद बच्चों को अच्छी पढ़ाई देना और बच्चों की सोचने का तरीका बदलना है। स्कूल प्रिंसिपल रेखा सिंगला ने आए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बच्चों के विकास के लिए अति जरूरी है। इस मौके पर संस्था मंत्री नारायण दास, राजेंद्र गुप्ता, सीताराम गुप्ता, राजेंद्र हैप्पी, धर्मपाल आर्य, सुभाष सिंगला, हर्ष गुप्ता, रविंदर वर्मा, जगदीश वर्मा, सतीश गोयल, टिंका गजेवासिया, नवीन सिंगला, विजय दडावर के इलावा बच्चों के माता-पिता के इलावा स्कूल के स्टाफ मेंबर हाजिर थे।
Advertisment
जरूर पढ़ें