होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Suo Moto Notice : समाना सड़क हादसा: डीसी और एसएसपी से तलब की रिपोर्ट

Featured Image

चंडीगढ़, 8 मईःपंजाब State Child Rights Commission द्वारा समाना में हुए सड़क हादसा मामले में डिप्टी कमिश्नर पटियाला और एस.एस.पी. से रिपोर्ट तलब की गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन कंवरजीत सिंह ने बताया कि स्कूल की गाड़ी की टिप्पर से हुई भयानक टक्कर में ड्राइवर सहित 7 विद्यार्थियों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं, इस मामले से संबंधित आयोग द्वारा Suo Moto Notice लिया गया है।पंजाब राज्य बाल अधिकार रक्षा आयोग द्वारा डिप्टी कमिश्नर पटियाला को पत्र लिखकर कहा गया है कि हादसे के दौरान घायल हुए बच्चों का हर संभव इलाज किया जाए और रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर को सख्त हिदायत दी जाए कि सड़कों पर चल रहे ओवरलोड टिप्परों/वाहनों की सख्ती से जांच की जाए। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि संबंधित स्कूल और जिले के सभी स्कूलों के स्कूल वाहनों की जांच की जाए, यदि स्कूल वाहन निर्धारित शर्तें पूरी नहीं करते हैं तो स्कूल वाहन ड्राइवरों और स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।इसके अलावा सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस पटियाला को हिदायत की गयी है कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार टिप्पर के ड्राइवर के लाइसेंस, टिप्पर के पूर्ण दस्तावेज जैसे वैध आर.सी., फिटनेस के अलावा सरकार द्वारा जारी माइनिंग नीति की शर्तों के तहत सड़क के चलने, ओवरलोड आदि की गहराई से जांच करके टिप्पर मालिक के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाए।आयोग द्वारा डिप्टी कमिश्नर पटियाला और एस.एस.पी. पटियाला से इस संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट 11.05.2025 तक तलब की गई है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें