Welcome to the State Headlines
Wednesday, Sep 03, 2025
Announcement : khedan watan punjab diyan 2025 को लेकर हुया बड़ा ऐलान
पंजाब में लगातार पिछले कुछ दिनों से हो रही थी बारिश के चलते जहां एक तरफ बाढ़ की स्थिति है तो वहीं पर पंजाब सरकार ने इस मौजूदा स्थिति के दौरान खेड़ा वतन पंजाब दिया को आगे बढ़ने से इनकार कर दिया है और अगले समय तक इन खेलों के प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है। मौजूदा साल का यह सीजन अब नहीं होगा।पंजाब सरकार की तरफ से हर साल हर ब्लॉक से लेकर जिला व पंजाब स्तर पर खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने के लिए मौका दिया जाता है इसके लिए बाकायदा एक खेलों का प्रोग्राम करवाया जाता है परंतु पंजाब में इस समय बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इन खेलों को आगे बढ़ना संभव नहीं है जिसके चलते पंजाब सरकार की तरफ से इस साल के इस सीजन को रद्द कर दिया गया है।
Advertisment
जरूर पढ़ें