Welcome to the State Headlines
Monday, Nov 03, 2025
सांझ : क्या आशु ने खुद को भिजवाया था विजिलेंस का समन ?
लुधियान वेस्ट से चुनाव लड़ रहे भारत भूषण आशु ने क्या खुद को ही विजिलेंस के एसएसपी से मिलकर समन भिजवाया था ? विजिलेंस के एसएसपी व भारत भूषण आशु के बीच क्या कोई खास सबन्ध थे ? विजिलेंस एसएसपी के साथ मिल कर काम कर रहे थे ? यह सवाल पंजाब सरकार ने उठाते हुए लुधियाना विजिलेंस के एसएसपी जगतप्रीत सिंह सस्पेंड कर दिया है।पंजाब सरकार का मानना है कि एसएसपी जगतप्रीत सिंह के भारत भूषण आशु के साथ अच्छे सबन्ध थे तो आशु को चुनाव में जिताने की कोशिश के चलते ही भारत भूषण आशु को नोटीस जारी किया गया था ताकि चुनाव में उसको फायदा हो सके।पंजाब सरकार से मामले को हल्के से नहीं लेना चाहती है, इस लिए ही बिना समय खराब किया एसएसपी विजिलेंस लुधियाना को सस्पेंड कर दिया गया है।
Advertisment
जरूर पढ़ें