होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

दुर्व्यवहार : विद्यार्थियों से वेटर का काम करवाने वाला स्कूल इंचार्ज निलंबित

Featured Image

चंडीगढ़, 4 मईपंजाब के स्कूल शिक्षा Minister Harjot Singh Bains के निर्देशों पर तरनतारन जिले के Government Senior Secondary School, Goindwal Sahib के इंचार्ज को स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से वेटर का काम करवाने (स्नैक्स परोसवाने) के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।स्कूलों में सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाए रखने की अहमियत को उजागर करते हुए स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार पूरी तरह से अनुचित है, जिसके चलते गुरप्रताप सिंह, पंजाबी लेक्चरर-कम-स्कूल इंचार्ज के खिलाफ ड्यूटी के दौरान घोर लापरवाही के लिए तत्काल कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि के दौरान इस लेक्चरर का हैडक्वार्टर जिला शिक्षा कार्यालय (सीनियर सेकेंडरी), तरनतारन रहेगा।शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा कि विद्यार्थियों की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह के व्यवहार को किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।स. हरजोत सिंह बैंस ने अन्य अध्यापकों को भी स्कूलों में उच्च मानकों और जिम्मेदारी बनाए रखने के लिये कहा। उन्होंने सरकारी स्कूलों में सम्मान और जवाबदेही की संस्कृति को प्रोत्साहित करने पर ज़ोर दिया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें