Welcome to the State Headlines
Tuesday, Apr 29, 2025
Wheat Procurement Season : एक दिन में 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई लिफ्टिंग
चंडीगढ़, 28 अप्रैल:Wheat Procurement Season के दौरान एक दिन की लिफ्टिंग 5 Lakh Metric Tonne (LMT) को पार कर गई है और वर्तमान में 5,26,750 मीट्रिक टन हो गई है। इस सकारात्मक रुझान को भविष्य में भी जारी रखने की जरूरत है क्योंकि लिफ्टिंग में तेजी लाना लाजमी है और इस संबंध में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।आज अनाज भवन में सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गेहूं की खरीद की समीक्षा करते हुए, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले Cabinet Minister Lal chand Kataruchak को बताया गया कि पंजाब की मंडियों में गेहूं की आवक 100 लाख मीट्रिक टन से पार हो गई है।उन्होंने आगे बताया कि अब तक 97 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है जबकि पिछले साल इसी समय तक 81 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था। भुगतान के संबंध में उन्होंने बताया कि 20,000 करोड़ रुपये से अधिक किसानों के खातों में जमा किए जा चुके हैं जो कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की किसान-हितैषी पहुंच को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि अब 5.84 लाख किसान मंडियों में अपनी फसल बेच चुके हैं। मंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों से जोर देकर कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके अधिकार क्षेत्र के तहत मंडियों में बारदाने, साफ-सफाई और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं, किसानों को भुगतान और क्रेट संबंधी कोई दिक्कत पेश न आए।इस मौके पर अन्यों के अलावा प्रमुख सचिव राहुल तिवारी, निदेशक वरिंदर कुमार शर्मा, सचिव पंजाब मंडी बोर्ड रामवीर, एमडी पनसप सोनाली गिरी, अतिरिक्त निदेशक खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले डॉ. अंजुमन भास्कर और जीएम वित्त सर्वेश कुमार भी शामिल थे।
Advertisment
जरूर पढ़ें