होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Zero Tolerance Against Corruption : रिश्वत लेता एएसआई विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू

Featured Image

भ्रष्टाचार विरूद्ध जीरो सहनशीलता : 10,000 रुपये की रिश्वत लेता एएसआई विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबूचंडीगढ़, 6 मई, 2025CM Bhagwant Singh Man की अगुवाई वाली Punjab Government की जीरो सहनशीलता नीति के तहत राज्य में (Zero Tolerance Against Corruption) भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत Punjab Vigilance Bureau ने मोगा जिले के थाना समालपुर में तैनात Assistant Sub Inspector(ASI) हरबिंदर सिंह (नंबर 115/मोगा) को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के दौरान उपरोक्त आरोपी को फरीदकोट जिले के कोटकपुरा कस्बे के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क करके आरोप लगाया कि उपरोक्त पुलिस थाने में उसने अपने अगवा होने संबंधी एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है और उपरोक्त एएसआई इस केस का जांच अधिकारी है। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि उपरोक्त पुलिस कर्मचारी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उससे रिश्वत मांगी है।प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की तस्दीक के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उपरोक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें