Murder Mystery Game: 20 साल के बेटे ने अपने ही माता पिता और बहन को कुल्हाड़ी से 8 से 10 बार वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद पुलिस थाने में पहुँच सरंडर कर दिया। पुलिस की छानबीन में पता चला कि इस घटना को अंजाम देने के लिए एक महीने पहले भी साजिश रच चूका था लेकिन कामयाब नहीं हो पाया।
उसे मोबाइल गेम खेलने की इतनी लत लग चुकी थी कि 24 घंटे में से 20 घंटे मोबाइल पर ही बिताता था। पुलिस ने जब मोबाइल की जाँच कि तो चोंक गई। उसने मर्डर करने के बाद मोबाइल में सुसाइड कैसे किया जाये उसके बारे में भी सर्च किया था।
लड़के के आस पड़ोस उसको साईको कहते है ऐसे में ये सवाल खड़ा होता है कि आखिर एक 20 साल के लड़के ने अपने माता पिता और बहन की हत्या क्यों की?
Murder Mystery Game: क्या मोबाइल गेम में मिला मर्डर का टास्क?
आस पड़ोस के लोग आरोपी मोबाइल को साइको कहते है और उसके पिता दलीप सिंह ज्वेलर का काम करते थे। मोहित भी अपने पिता की मदद करने के लिए दुकान पर बेठा रहता था। वो अक्सर ही मोबाइल में व्यस्त रहता था। आरोपी मोहित किसी से बात भी नहीं करता था और न ही उसका कोई दोस्त था। उसे आस पड़ोस के जब भी देखते थे वो हमेश ही मोबाइल गेम ही खेलता रहता था। Murder Mystery Game
मोहित को जानने वाले कहते है कि वह India में बैन गेम खेला करता था और उसमे कई बार प्लयेर को खतरनाक अलग अलग टास्क भी मिलते थे। मोहित ने परिवार की हत्या को अंजाम देने के बाद सुसाइड करने की कोशिश भी की कामयाब न होने पर पुलिस में सरेंडर कर दिया। Murder Mystery Game
उसके इस कदम से अंदाजा होता है कि कई उस ने गेम खेलते खेलते लाइव मर्डर का टास्क तो नहीं मिलता, जिसे उसने अंजाम दिया है। इस मर्डर के अंजाम के बाद सुसाइड का का टास्क भी मिला हो जिसमे वह असफल रहने के बाद नागोर पुलिस में सरंडर कर दिया। इसको लेकर पुलिस की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। Murder Mystery Game
सुसाइड के लिए पानी टैंक में कूदा
पुलिस जाँच में पता चला है कि हत्यारा मोहित रात भर मोबाइल में सुसाइड करने के तरीके सर्च करता रहा, जिसकी मोबाइल हिस्ट्री में तस्दीक हुई है। मोहित मरने से डर रहा था कि हाथ की नस काटने से आदमी कितनी देर तडफता है और पानी में डूबने में कैसे मरता है। आखिरकार उसने पानी के टैंक में कूद गया लेकिन बाख गया। सुबह जब दूध वाला आया तो उसने घरवाले बहार गये हुए है कह कर दूध नहीं लिया। Murder Mystery Game
इसके बाद बिस्कुट खाते खाते पादुकलां पुलिस थाने में पहुँच गया। वहा जाकर कांस्टेबल से झगडा करने लगा और घटना के बारे में पूरी जानकारी दी डाली। पूरी जानकारी मिलते ही एक बार पुलिस भी हक्के बक्के रह गए। हत्यारे मोहित को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई है। Murder Mystery Game
माँ और बहन को मरने के बाद पिता को चौंक काटा
मिली जानकारी के अनुसार मोहित ने पहले रात को सो रही माँ राजेश कंवर और प्रियंका कंवर को नींद में ही कुल्हाड़ी से हमला कर मार दिया। माँ और बहन की चींखे सुन पिता दिलीप सिंह पहुंचा तो कुछ कर पाता तभी ही मोहित ने उसपर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। दिलीप सिंह बचने के लिए सिदियों की तरफ भागा लेकिन मोहित के वार ऐसे थे की वो निचे गिर गया। कुल्हाड़ी के वार इतने जोरदार थे कि दिलीप सिंह, राजेश कंवर और प्रियंका कंवर की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद मोहित ने माता पिता और बहन के शव को चोंक में लाया और वही पर बैठ गया। Murder Mystery Game
पहले भी कर चूका है कोशिश
पुलिस जाँच पड़ताल में पता चला कि मोहित ने महीने भर पहले ही पिता दिलीप सिंह की हत्या का प्लान बनाया था, लेकिन तब वो फेल हो गया था। Murder Mystery Game
यह भी पढ़े :
- Honor X8b Launch Date in India ये 108MP कैमरा फ़ोन मचाएगा तहलका
- OPPO A18 इस फ़ोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ 8,999 में
- Honor 90 GT Launch Date in India: धांसू प्रोसेसर और 12GB RAM साथ आ रहा है ये फ़ोन
- Google Pixel 8 Pro: iPhone का ख़त्म करने आ गया गूगल का ये फ़ोन
- Vivo S18 Launch Date in India: आ रहा है खलबली मचाने Vivo का ये स्मार्ट फ़ोन
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।