— छह मार्च को राज्यपाल भाषण देंगे, 14 से 19 मार्च तक रहेगा अवकाश
— बजट सत्र फिर से 20 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा, बजट सत्र 12 दिनों तक चलेगा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 15 फरवरी।
भगवंत मान की सरकार ने अपने दूसरे बजट सत्र की तैयारियां पूरी कर ली हैं और तारीखें भी तय कर दी गई हैं। इन तारीखों की घोषणा आगामी कैबिनेट बैठक में की जाएगी। पंजाब सरकार 3 मार्च से बजट सत्र (Budget Session) शुरू करेगी तो वहीं 6 मार्च को पंजाब के राज्यपाल अभिभाषण देंगे l इसके बाद 7 और 8 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी और जबकि वित्त मंत्री हरपाल चीमा 9 मार्च को अपना दूसरा बजट पेश करेंगे l जिसके बाद 10 और 13 तारीख को सामान्य कामकाज के साथ बजट सत्र एक सप्ताह के लिए स्थगित किया जाएगा। सदन की कार्यवाही 14 मार्च से 19 मार्च तक नहीं चलेगी क्योंकि जी20 की दो दिवसीय बैठक अमृतसर में होगी l ऐसे में सरकार का सारा फोकस जी20 पर रहेगा l
20 मार्च को फिर से शुरू होगा बजट सेशन
इसके बाद 20 मार्च को दोबारा सदन का सत्र शुरू किया जाएगा, फिर 24 मार्च तक सदन चलाया जाएगा l इतने दिनों में सदन से बजट पारित हो जाएगा। पंजाब की आम आदमी पार्टी इस बजट सत्र को 12 दिनों तक चलाने की तैयारी कर रही है l जबकि मौके और काम की अहमियत को देखते हुए सदन की बैठक कम या ज्यादा की जा सकती है l