— कल विधानसभा में उपकुलपति चुनने का अधिकार लेने जा रहे हैं भगवंत मान
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
राज्य की यूनिवर्सिटी के कुलपति को चुनने के अधिकार पर पंजाब के राज्यपाल की सरदारी खत्म होने जा रही है क्योंकि अब यह विशेष अधिकार मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने पास लेने जा रहे हैं। कल विधानसभा के दूसरे दिन की बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार द्वारा संसोधन बिल लेकर आया जा रहा है। जिसमे राज्यपाल से पंजाब की यूनिवर्सिटी के उपकुलपति का अधिकार छीन लिया जाएगा। यह अधिकार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास आ जाएंगे।
राज्यपाल ही करेंगे अपने अधिकारों को खत्म करने की घोषणा
पंजाब विधानसभा में किसी भी बिल के पास होने के पश्चात उसकी मंजूरी के लिए उसको राज्यपाल के पास भेजा जाता है। उपकुलपति के पद से हटाने वाला बिल भी बनवारीलाल पुरोहित के पास ही जाने वाला है। ऐसे में जब वह बिल पास कर रहे होंगे तो वह खुद अपने अधिकारों को खत्म करने की घोषणा भी खुद करते नजर आएंगे क्योंकि राज्य पाल. के नाम पर ही नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
यह भी पढ़े :- https://thestateheadlines.combhagwant-mann-got-support-of-navjot-sidhu/
पंजाब के राज्यपाल से रहा है उपकुलपति के चुनाव को लेकर विवाद
पंजाब सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी के उपकुलपति के चुनाव को लेकर पिछले समय दौरान दो बार फाइल राज्यपाल. को भेजी गई परंतु राज्यपाल. द्वारा उन पर दस्तखत करने से इंकार कर दिया गया बल्कि उन्हें वापस ही भेज दिया गया। जिसके पश्चात से यह काफी ज्यादा विवाद बन गया और आज इस विवाद को खत्म करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है मुख्यमंत्री भगवंत मान चाहते हैं कि जो भी राज्य में सरकार हो उस सरकार के मुख्यमंत्री को ही यूनिवर्सिटी के उपकुलपति का नाम तय करने का अधिकार होना चाहिए।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l