— संसदीय कार्य मंत्री को सलाह, मंत्रियो से करें बात, रहे प्रश्नकाल में मौजूद
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान मंत्रियों की गैर हाजरी पर स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने नाराजगी जाहिर करते हुए विधानसभा संसदीय कार्य मंत्री डॉ इन्द्रबीर सिंह निझर को सलाह दी है कि वोह अपने मन्त्रियों से बात करें कि प्रश्नकाल के दौरान कम से कम मन्त्रियों की मौजूदगी जरूरी होनी चाहिए ताकि विधायकों को सवालों के जबाब मिल सके और प्रश्नकाल की मर्यादा बनी रहें।
यह भी पढ़े : सरकारी नौकरियाँ देकर नौजवानों को लगाया काम : भगवंत मान
प्रश्नकाल के दौरान 3 मंत्री गैर हाजिर रहने के चलते 5 सवालों को बिना जबाब दिए अगले दिन के लिए टाल दिया गया है।
इस दौरान डॉ इंद्रबीर सिंह निझर ने भरोसा दिलाया कि वोह मंत्रियो से बात करेंगे।