— मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट करते हुए किया दावा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
अश्लील वीडियो वाले मंत्री का नाम सामने आ गया है और इस मंत्री द्वारा इस्तीफा भी दे दिया गया है यह दावा भाजपा के लीडर मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट करते हुए किया है। मनिंदर सिरसा ने अपने ट्वीट में अश्लील वीडियो वाले मंत्री का नाम लालचंद कटारूचक बताया गया है। कल के पश्चात अभी तक इस अश्लील वीडियो वाले मंत्री का नाम किसी ने भी नहीं लिया था परंतु मनजिंदर सिरसा अपने ट्वीट में मंत्री का नाम लिखते हुए यह तक कह दिया है कि उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पहुंच चुका है और आज सुबह वह इस्तीफे के बारे में जानकारी भी दे कर सकते हैं।
जानकारी अनुसार पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा द्वारा कल सोमवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के साथ मुलाकात करते हुए कुछ वीडियो सौंपी गई थी। इन वीडियो को सौंपने के पश्चात सुखपाल सिंह खैरा द्वारा ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई थी कि यह वीडियो अश्लीलता से भरी हुई है और पंजाब सरकार के एक मंत्री द्वारा यह अश्लीलता की गई है। सुखपाल सिंह खैरा द्वारा उक्त मंत्री का नाम बताने से इनकार करते हुए इतना जरूर बताया गया कि उन्होंने वीडियो सौपने के साथ-साथ राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से इसकी जांच करवाने वह तुरंत मंत्रिमंडल से उक्त मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
पूरे पंजाब में पैदा हो गई थी मंत्री के नाम को लेकर हलचल
सुखपाल सिंह खैरा के इस ट्वीट के पश्चात पूरे पंजाब भर में हलचल पैदा होगी कि आखिर यह कैबिनेट मंत्री कौन है। देर शाम तक काफी ज्यादा क्यास लगाए जा रहे थे कि यह मंत्री लालचंद कटारूचक हो सकता है परंतु यह नाम कोई भी लेने के लिए तैयार नहीं था क्योंकि इसकी पुष्टि कोई भी करने को तैयार नहीं था। सोमवार देर रात को भाजपा लीडर मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट करते हुए लालचंद कटारूचक का नाम लेते हुए यह दावा किया है कि जो वीडियो राज्यपाल को सौंपी गई है वह इसी मंत्री की है और इस मंत्री से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा इस्तीफा भी ले लिया गया है।