— बारिश में आम सड़कों से भी ज्यादा वीआईपी रोड़ जीरकपुर का बुरा हाल
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
शनिवार सुबह से पड़ रही बारिश ने जहां बुरा हाल कर रखा है तो वहीं पर वीआईपी रोड जीरकपुर पर बाढ़ आने तक के हालात बन गए हैं क्योंकि पानी की निकासी नहीं होने के चलते कई कई फुट पानी सड़कों मे खड़ा हो चुका है तो अब यह पानी वीआईपी रोड के आस पास स्थित दुकानों व घरों में घुसने की तैयारी तक कर रहा है।
जीरकपुर में स्थित चाहे इस सड़क का नाम वीआईपी रोड रखा गया है परंतु यह आम सड़कों से भी ज्यादा बद से बदतर हालातों से गुजर रही है। वीआईपी रोड के हालात ऐसे हैं कि चारों तरफ से सड़कें टूट चुकी है तो थोड़ी देर की बारिश ही यहां पर बाढ़ आने जैसी स्थिति पैदा कर देती है क्योंकि जीरकपुर नगर निगम की तरफ से इस सड़क पर अभी तक बारिश के पानी को निकालने के लिए पर्याप्त साधन नहीं जुटाए गए हैं जिसका खामियाजा जीरकपुर की इस महंगी वीआईपी रोड पर घर खरीदने वालों को भुगतना पड़ रहा है।
नाम का वीआईपी, काम में आम से भी बुरा हाल
जानकारी अनुसार चंडीगढ़ के पास स्थित जीरकपुर का अलग ही रूप रहता है क्योंकि जीरकपुर छोटा सा शहर होने के साथ-साथ ही अब काफी ज्यादा महंगा और हाई-फाई शहर के रूप में पहचान बनाता नजर आ रहा है। जिसके चलते जीरकपुर के आसपास इलाकों के सहित वीआईपी रोड पर जमीन के दाम आसमान को भी पार कर चुके हैं छोटे से छोटा फ्लैट भी 25 लाख से कम दामों पर नहीं मिल रहा है। वीआईपी रोड टूरिस्ट के लिए घूमने की जगह भी बन चुका है जिसके चलते यहां से जीरकपुर नगर कौंसिल के साथ-साथ पंजाब सरकार काफी ज्यादा अच्छी खासी कमाई कर रही है। मोटी कमाई होने के बावजूद भी सरकार की तरफ से वीआईपी रोड पर किसी भी तरह की सहुलत नहीं दी जा रही है।
यह भी पढ़े : मैकडोनाल्ड ने लिया बड़ा फ़ैशला, बर्गर-पिज्जा से गायब होगा यह
रिपेयर को तरस रही है सड़कें
पिछले कुछ सालों से सड़कें रिपेयर नहीं हुई है तो अब वह टूट कर बद से बदतर हालात की तरफ जा रहे हैं तो यहां का सीवरेज सिस्टम भी काफी ज्यादा खराब दौर से गुजर रहा है हालात तो ऐसे हैं कि कुछ घंटे की बारिश में वीआईपी रोड के चारों तरफ इतना पानी भर जाता है कि आम व्यक्ति पैदल भी नहीं चल पाता है। कई कई फुट पानी खड़ा होने के चलते वीआईपी रोड पर स्थित घर व दुकानदारों को इस बात का डर भी सताने लगा है कि यह पानी अब उनके घर या दुकान में घुसने के पश्चात नुकसान तक पहुंचाता है। स्थिति से नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारी पूरी तरह से अवगत हैं परंतु फिर भी उनकी तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
दी स्टेट हैडलाइंस काफी शहरों में पत्रकार नियुक्ति कर रहा है। इसके लिए 7717556441 नम्बर पर सम्पर्क करें ।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l