— भगवंत मान का भाजपा सरकार पर कटाक्ष, “चोरों से चद्दर वापिस लेनी होगी”
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
चद्दर ओढ़ने वाले ही असली चोर हैं जब इन चद्दर ओढ़ने वालो को पकड़ लिया तो चोरी भी बंद हो जाएगी। यह कटाक्ष पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रायपुर में केंद्र की भाजपा सरकार पर किया है।
रायपुर में अपने संबोधन के दौरान भगवंत सिंह मान ने कहा कि एक ऐसा गांव में था जहां पर रोजाना भैंसे चोरी हो रही थी। गांव वालों ने काफी जुगाड़ किए परंतु भैंसों का चोरी होना बंद नहीं हुआ, ऐसे में वह एक बाबा के पास गए। गांव वालों ने बाबा से कहा कि उनके गांव में भैंसे चोरी हो रही है तो कैसे रुकेंगी ?
इस पर बाबा ने गांव वालों को कहा कि वह एक चादर ले ले और उस चद्दर को चार लोगों को पकड़वा कर उसमें से पूरे गांव को एक-एक करके गुजारना होगा । जो भी भैंसों को चोरी करने वाला चोर होगा वह चादर के नीचे से निकलने के दौरान ही मर जाएगा। बाबा की सलाह पर गांव वालों ने ऐसा ही किया अगले दिन चादर में से पूरे गांव को निकाल दिया परंतु हैरानी की बात यह रही कि एक भी व्यक्ति मरा नहीं।
इसके पश्चात फिर से गांव वाले बाबा के पास पहुंचे और उन्होंने बताया कि पूरा गांव चादर के नीचे से गुजर गया परंतु किसी की भी मौत नहीं हुई। इस पर बाबा ने पूछा कि क्या जिन चार लोगों ने चादर को पकड़ रखा था वह उस चादर के नीचे से गुजरे थे तो गांव वालों ने बताया कि यह 4 लोग ही उस चादर के नीचे से नहीं गुजरे थे।
इस पर बाबा ने कहा कि जो चोर हैं उन्ही लोगो को तो आप ने गांव की चादर पकड़ा रखी है इन चद्दर वालों को ही पकड़ लो तो चोर आपके काबू में आ जाएगा।
Read this also :G20 Amritsar : पंजाब का समेलन नहीं हुया रद्द, सुरक्षा बता फैलाई जा रही है अफवाहे
देश वाली चद्दर पकड़ा रखी है चोरों को
भगवंत मान ने कहा कि देश की चद्दर जिन लोगों ने पकड़ रखी है आप लोग उनको पहचानिए कभी उन्होंने रेल बेच दी तो कभी हवाई जहाज भेज दिया एयरपोर्ट तक इन्होंने भेज दिए भगवंत मान ने कहा कि आज ही उन्हें किसी ने भेजा है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब वह छोटे होते थे तो रेल के डिब्बे में चाय बेचता था अब तो उन्होंने रेल के डिब्बे ही भेज दिए, कहानी खत्म………………….