— पहले दिन प्री-प्राईमरी से बारहवीं कक्षा तक 1 लाख नए दाखि़ले करने का लक्ष्य
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 9 मार्च।
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कल 10 मार्च से नए दाखि़ले करने का महा-अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।
आज यहाँ राज्य के समूह शिक्षा अधिकारियों और जि़ला टीमों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दाखि़ला अभियान के पहले दिन एक ही दिन में 1 लाख नए विद्यार्थी दाखि़ल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगी।
बैंस ने कहा कि वह इस अभियान की ख़ुद निगरानी करेंगे। बैठक के दौरान हरजोत बैंस ने विभाग के अधिकारियों को दाखि़ला अभियान-2023 को और अधिक असरदार बनाने के लिए 10 मार्च 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक पंजाब के हरेक सरकारी स्कूल के मेन गेट पर दाखि़ला बूथ लगाने के आदेश देते हुए कहा कि इन बूथाों पर स्कूल खुलने के समय से लेकर छुट्टी होने तक टीचिंग/नॉन-टीचिंग स्टाफ ड्यूटी पर बैठेगा और रजिस्टर पर दाखि़लों सम्बन्धी रजिस्टे्रशन करेगा।
शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की सोच के अनुसार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का मानक सुधार कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी से काम करें।
यह भी पढ़े :विधायकों-अधिकारियों के घर एडमिशन के जाएंगे अध्यापक, इनकार किया तो तैयार करेंगे लिस्ट
बैंस ने कहा कि सबसे अधिक नए दाखि़ले करने वाले स्कूल स्टाफ को जहाँ प्रशंसा पत्र एवं स्कूल को विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी, इसके साथ ही पंजाबियों के लोकप्रिय नेता और पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुलाकात भी करवाई जाएगी।