Zeel Share Price : सोनी और जी के बीच में होने जा रही डील बस अब आखिर पड़ाव पर पहुंच गई है। जिसके चलते किसी भी समय इस डील के कंफर्मेशन आने के आसार नजर आ रहे हैं।. ऐसे में ZEE share रॉकेट की रफ्तार से भगाने के लिए तैयार रहेगा। Zee Sony Merger के मर्जर को लेकर आखिरी तारीख 21 दिसंबर बताई जा रही है और ऐसे में मात्र 10 ट्रेडिंग सेशन ही बाकी रह गए हैं जिस कारण ही बड़े स्तर पर इस शेयर की खरीदारी की जा रही है। Zeel Share Price
सभी जानते हैं कि जैसे ही यह मर्जर अंतिम पड़ाव पर पहुंचते हुए मुकम्मल हो जाएगा तो Zee share को रोकना मुश्किल हो जाएगा। यह किसी भी समय 600 के पार तक जा सकता है या सीधा-सीधा यहां कही मुकम्मल हो जाएगा तो Zeel को रोकना मुश्किल हो जाएगा यह किसी भी समय 600 के पार तक जा सकता है या सीधा-सीधा यह कहे की आने वाले कुछ ही दिनों या फिर हफ्तों में जी इंटरटेनमेंट का शेयर दोगुना होने जा रहा है। Zeel Share Price
Zeel Share Price : ध्यान से खरीदें शेयर, करना पड़ सकता है इंतजार
Sony and Zee merger date : अगर आप जी इंटरटेनमेंट का शेयर खरीद कर कुछ ही दिनों में पैसा डबल करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा सा ध्यान से पैसा लगाना होगा. क्योंकि अगर यह डील किसी भी कारण लटक जाती है। तो यह शेयर ढाई सौ रुपए से सीधा डेढ़ सौ रुपए तक पहुंच जाएगा। ऐसे में आपको इसका नुकसान भी पहुंच सकता है।
इसी कारण अगर आप शेयर खरीदने जा रहे हैं तो आपको लंबी अवधि के लिए भी सोचना पड़ेगा क्योंकि अगर किसी भी कारण इस डील में रुकावट आई तो आपको अगला एक डेढ़ साल इसी शहर में अपनी असल वैल्यू तक आने के लिए बिताना पड़ सकता है। Sony and Zee merger date 21 दिसंबर से पहले की दी गयी है तो ऐसे में 21 दिसंबर से पहले ही इस डील को ख़तम करना होगा, साफ कहें तो सिर्फ 10 दिन ही बाकी रह गये है.
डील के होने के चांस बहुत ज्यादा, रिस्क में बनेगा ज्यादा पैसा
Zeel Share Price : जी और सोनी के बीच में होने जा रही मर्जर डील में अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में अच्छी खासी कमाई का मौका मिलने जा रहा है। आपको अगर एक साल तक का रिस्क लेना आता है तो तुरंत जी का शेयर खरीद लें क्योंकि अगर यह शेयर आप खरीद कर रख लेते हैं तो डील होने के तुरंत पक्ष यह 500 के करीब पहुंच जाएगा और आप अच्छा खासा मुनाफा ले सकते हैं।आपको सिर्फ इसमें डील नहीं होने का रिस्क उठाना पड़ेगा। वह भी कर से पांच महीने में आपकी असल वैल्यू वापस आ जाएगी।
Zeel Share Price : अपने ब्रोकर से जरूर कर ले सलाह
जी एंटरटेनमेंट शेयर इस समय काफी ज्यादा रिस्की है। इसमें पैसा डबल भी हो सकता है और आधा भी रह सकता है। इसलिए आप इसमें निवेश करने से पहले अपने ब्रोकर की सलाह जरूर ले, क्योंकि इस खबर के माध्यम से सिर्फ आपको जानकारी देना ही मुख्य मकसद है। निवेश की सलाह हम नहीं दे रहे हैं, इसलिए निवेश करने से पहले अपने ब्रोकर से सलाह जरूर कर ले उसके पश्चात ही निवेश करें क्योंकि आपका निवेश रिस्की भी हो सकता है।
यह भी पढ़े :
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।