Old Pension Scheme एक बार फिर से मीटिंग को किया गया मुल्तवी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब सरकार के साथ सरकारी कर्मचारियों की कल 2 अगस्त को चंडीगढ़ में होने वाली मीटिंग को एक बार फिर से मुल्तवी कर दिया गया है। कर्मचारियों को समय देने के पश्चात सरकार के कैबिनेट मंत्रियों द्वारा किसी कारण के चलते कल मिलने से इनकार कर दिया गया है जिस कारण अब Old Pension Scheme को लेकर कर्मचारी यूनियन की मीटिंग 2 अगस्त की जगह 22 अगस्त को चंडीगढ़ में होगी। सरकारी कर्मचारियों की इस मीटिंग के अचानक मुल्तवी होने के चलते कर्मचारियों में निराशा का आलम भी नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इस मीटिंग के चलते उनके पुराने पेंडिंग रहते कई मसले हल हो जाएंगे परंतु अब इस मीटिंग को 20 दिन का और समय लगेगा।
पुरानी पेंशन लागू करवाना कर्मचारियों का मुख्य मुद्दा
पंजाब सरकार के साथ मीटिंग करने की तैयारी कर रहे कर्मचारियों को मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन (Old Pension Scheme) है। इस मुद्दे को लेकर ही जालंधर उपचुनाव के दौरान कर्मचारियों की मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मीटिंग हुई थी इसके पश्चात उन्हें जल्द ही चंडीगढ़ में मीटिंग देने का भरोसा दिया गया था और उस के चलते ही सरकार की तरफ से मीटिंग का समय दिया जा रहा था जो कि अब 22 अगस्त को चंडीगढ़ में होगी।
यह भी पढ़े : Auron Mein Kahan Dum Tha को लेकर बड़ी अपडेट
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।