— मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया इशारा, कर लिया गया है मामला दर्ज
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब की कांग्रेस सरकार के दौरान चैनल मंत्री रहे मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet badal) पंजाब विजिलेंस का अगला निशाना हो सकते हैं क्योंकि इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा इशारा तक कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जिस ढंग से बादल पर निशाना लगाया है l उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही मनप्रीत सिंह बादल पंजाब विजिलेंस सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
सुनाम में शहीद उधम सिंह को श्रधांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बोलते हुए कहा कि जब मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है तो आप मानते हो कि मैं किसी को भी नहीं छोडूंगा। उन्होंने बोला कि ठीक है मनप्रीत बादल (Manpreet badal) ने मुझे पॉलिटिक्स में लेकर आया है l उस समय मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet badal) ने पंजाब को लेकर बड़ा मैसेज दिया था l मैं अभी भी उसी मैसेज पर खड़ा हुआ हूं आप कहां चले गए जनाब। वह मुझे कहता कि तू ड्रामेबाज है मैंने कहा शहीद ए आजम भगत सिंह के गांव की मिट्टी की सौगंध खाकर कांग्रेस में जाना, उसके बाद भाजपा में चले जाना l इससे बड़ा ड्रामेबाज तो कोई हो ही नहीं सकता। मनप्रीत सिंह बादल को तो ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए, जबकि मैं वहीं पर ही खड़ा हूं।
यह भी पढ़े :- चावल नही आप खा रहे है कीटनाशक, लगी पाबंदी
Manpreet badal जैसे लोग समय अनुसार बदल लेते है अपना किरदार
हद हो गई यार यह लोग तो, समझ से ही बाहर है कभी काका जी कभी भी बीबा जी। इनको घर में इस नाम से पुकारा जाता है जबकि पंजाब में किसी आम व्यक्ति घर में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल तक नहीं किया जाता। भगवंत मान ने कहा कि यह लोग अंग्रेजों के समय अंग्रेजों के साथ हैं जबकि मुगलों के समय में मुगलों के साथ थे कांग्रेस के समय कांग्रेस के साथ थे। अकालियों के समय अकालियों के साथ थे, भाजपा के समय भाजपा के साथ हैं। हद होगी कभी लोगों के साथ भी हो कर देखो।
भगवंत मान ने कहा कि मैं यहां पर कोई धमकी नहीं दे रहा मैं तो यहां पर हिसाब किताब ले रहा हूँ।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l