— किसान यूनियन एकता उगराहा का ऐलान, जम कर होगा प्रदर्शन
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
अगर आज आप घर से निकलकर डिप्टी कमिश्नर या फिर एसएसपी सहित किसी उच्च अधिकारी के दफ्तर में जा रहे हैं तो घर से निकलने के पहले एक बार सोच लीजिए क्योंकि आपका आज काम नहीं होने वाला है बल्कि आप धरने प्रदर्शन में फंस सकते हैं।
पंजाब के 20 जिला में आज किसान यूनियन एकता उगराहा की तरफ से आज सोमवार को सभी डिप्टी कमिश्नर दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। इन धरना प्रदर्शन में पंजाब भर के किसान अपने-अपने जिला हेड क्वार्टर पर इकट्ठे होते हुए 12 बजे से लेकर 3 बजे तक प्रदर्शन करेंगे और इस दौरान डिप्टी कमिश्नर को अपने मांग पत्र भी सौपेंगे। कुछ जिलों में धरने पहले शुरू होने के साथ पहले भी खत्म हो सकते हैं तो कुछ जिलों में देरी से धरना शुरू होने के पश्चात देरी से खत्म होगा इसलिए सोमवार को डिप्टी कमिश्नर एसडीएम एसएसपी दफ्तरों में जाकर काम कराना आम लोगों के लिए मुश्किल होगा।