— पिछली सरकारों में साल-साल भर नहीं मिलता रहा है किसानों (Punjab Farmer) को मुआवजा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
आज किसानों (Punjab Farmer) के खाते में मुआवजे का पैसा आना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही यह रिकॉर्ड भी बनने जा रहा है। क्योंकि अभी तक किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा 1 साल या फिर उससे भी ज्यादा समय के बाद ही मिलता आया है l इसके बाद भी पिछली सरकारों की तरफ से चैक ही भेजे जाते थे , जिसमें कई बार चैक लगने या पहुंचने में ही देरी हो जाती थी। परन्तु इस बार ऐसा नहीं होने वाला है l पंजाब के मुख्यमंत्री आज अबोहर में 11 खराब हुई फसल की मुआवजा राशि देने की शुरुआत करेंगे।
जानकारी अनुसार पंजाब में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं के चलते बड़े स्तर पर किसानों की फसल खराब हो गई थी जिसके पश्चात मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से माल विभाग के अधिकारियों को तुरंत गिरदावरी करने के आदेश जारी किए थे ताकि जल्द से जल्द किसानों को वैशाखी से पहले पहले मुआवजा दिया जा सके। मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से यह ऐलान तो कर दिया गया था परंतु निचले स्तर पर अधिकारियों ने इस काम को नामुमकिन तक करा दे दिया था क्योंकि इतने कम समय में आज तक कभी भी गिरदावरी हुई ही नहीं है l
यह भी पढ़े :- आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की निकली लॉटरी
भगवंत मान की सख्ती के चलते 10-15 में पहलीवार हुयी गिरदावरी
इस काम को कई हफ्ते लगने के पश्चात कई महीनों के बाद ही मुआवजा दिया जाता था परंतु इस बार मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से की गई सख्ती के पश्चात ना सिर्फ 10 से 15 दिनों के बीच में गिरदावरी का काम कर दिया गया है बल्कि आज से किसानों के खाते में मुआवजे की राशि जानी भी शुरू हो जाएगी।
यहां पर बताने योग्य है कि पंजाब में 14.57 लाख हेक्टेयर फसल खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे में सही आंकड़े गिरदावरी की मुकम्मल रिपोर्ट आने के बाद ही बताई जा सकते हैं।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें और TWITER को फॉलो करें l