Financial Troubles: व्यक्ति और उसकी बड़ी बेटी को राहगीरों ने बचाया
दी स्टेट हेडलाइंस
समाना, 3 नवंबर
आर्थिक तंगी (Financial Troubles) से परेशान होकर एक वियक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों सहित दोपहर के समय भाखड़ा नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर राहगीरों ने उक्त व्यक्ति और उसकी बड़ी बेटी को भाखड़ा नहर में खींच लिया, जबकि पानी के तेज बहाव में उसकी पत्नी और 8 माह का मासूम बच्ची बह गई। भाखड़ा नहर से निकाले गए वियक्ति और उसकी बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया। यह परिवार पास के गांव मरोड़ी का रहने वाला था। Financial Troubles
सिविल अस्पताल में दाखिल गांव मरोड़ी निवासी चरना राम (36) पुत्र इस्मा राम ने बताया कि वह समाना में ट्रक बॉडी बिल्डर का काम करता था, लेकिन पिछले काफी समय से उसके घर में पैसों की काफी तंगी चल रही थी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना में उनका हाथ टूट गया था, जिसमे राड़ पढनी थी परन्तु घर की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण वह इलाज नहीं करवा पा रहा था। Financial Troubles
यह भी पढ़े :
- Honda Bike Diwali Offer: Honda ने दी ऑफर, इस गाड़ी पर मिल रही भारी छुट
- Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ
- Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
- Tata Avinya ev ऐसी कार, लांच होते ही मचा देगी तहलका
पानी के तेज बहाव में 8 माह की बच्ची और पत्नी बह गईं
उसने बताया कि उसने घर की आर्थिक स्थिति से तंग आकर यह कदम उठाया, इस दौरान वह अपनी पत्नी कायलो देवी 30 वर्ष और दो बेटियों जसमीन कौर 5 वर्ष और जसलीन कौर 8 माह को लेकर अपनी मोटरसाइकिल पर नन्हेड़ा आ गया और मोटरसाइकिल को खड़ा कर भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि उनका 9 साल का बेटा उस वक्त घर पर नहीं था और उनके साथ नहीं लेकर आया था। Financial Troubles
मौके पर राहगीरों ने चरणा राम और उसकी बड़ी बेटी 5 साल की जसमीन कौर को भाखड़ा नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन उसकी पत्नी कौलो देवी और 8 महीने की मासूम बच्ची जसलीन कौर तेज बहाव में बह गईं। पानी डा। नहर से निकाले गए दोनों बेटी-बेटे की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया। Financial Troubles
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।