कांग्रेस ने उतारे आप और अकाली दल से आए लीडर
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Congress Candidate: किराए पर उम्मीदवारों को लेकर आने की टैगलाइन देने वाली कांग्रेस पार्टी ही अब अपने टकसाली कांग्रेसियों को टिकट देने की जगह बाहरी पार्टियों से आए लीडरों पर दाव खेलते हुए उन्हें टिकट देने पर लगी हुई है। पहली लिस्ट में बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देने का विरोध अभी थमा ही नहीं था कि अब कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोमवार को जारी की गई अगली लिस्ट में जिन दो लीडरों को टिकट दी गई है । वह दोनों ही लीडर आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल पार्टी को छोड़ते हुए कुछ समय पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। Punjab Lok Sabha Election 2024
सोमवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से फरीदकोट लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद मेंबर मोहम्मद सदीक की टिकट काटते हुए अमरजीत कौर साहोके व होशियारपुर सीट से यामिनी गोमर को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों ही उम्मीदवार की बैकग्राउंड कांग्रेस पार्टी से नहीं रहती नजर आ रही है। जिस कारण ही दोनों लोकसभा सीट पर टिकट की मांग कर रहे पुराने टकसाली कांग्रेसियों की तरफ से विरोध की आवाज भी उठानी शुरू कर दी गई है। कुछ लीडर तो सोशल मीडिया पर सरे आम ही कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाते हुए बोल रहे हैं कि जो पार्टी दूसरी परियों को किराए पर ले हुए उम्मीदवारों की टैगलाइन दे रही है वह खुद किराए पर उम्मीदवार घोषित करने में लगी हुई है। Congress Candidate
Congress Candidate: आम आदमी पार्टी को छोड़कर आई थी यामिनी गोमर
होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट हासिल करने वाली यामिनी गोमर कांग्रेस पार्टी की टकसाली लीडर होने की जगह आम आदमी पार्टी की टकसाली लीडर है। यामिनी गोमर ने आम आदमी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और उस समय 2 लाख 13000 वोट हासिल करते हुए वह तीसरे नंबर पर रही थी। कुछ समय पहले ही यामिनी गोमर आम आदमी पार्टी को छोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई है।
शिरोमणि अकाली दल की महिला लीडर थी अमरजीत कौर
अमरजीत कौर साहोके शिरोमणि अकाली दल की सरगम लीडरों में से एक लीडर रही है। अमरजीत कौर बूथ स्तर की पार्टी वर्कर रहने के पश्चात पंचायत चुनाव में कई बार जीते हुए जिला परिषद में अध्यक्ष तक रह चुकी है। अमरजीत कौर को शिरोमणि अकाली दल की तरफ से फरीदकोट से विधानसभा की टिकट दी गई थी परंतु उनकी हार हुई थी इसके पश्चात अगले विधानसभा चुनाव में उनकी टिकट को काट दिया गया था। जिस कारण ही वह शिरोमणि अकाली दल को छोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे अब उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। Congress Candidate
यह भी पढ़े :
- Calcium In Seeds: इस बीज के सेवन से होगी कैल्शियम की समस्या दूर
- Calcium Rich Foods for Bones: इसके सेवन करने से हड्डियों की प्रॉब्लम होगी दूर
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।