राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Turmeric Milk Benefits: हल्दी एक ऐसी औषदी जिसके अगर रोजाना सेवन कर लिया जाये तो ये कई तरह की बिमारियों को खत्म कर सकती है। इस जबरदस्त नुस्खे को बस आप को उपयोग करना आ जाये। आज इस लेख में आपको हल्दी के गुण और इसको कैसे उपयोग करता है इसके बारे में बताने की कोशिश करेंगे। बस आप ने ये पूरा लेख पढना है।
हर किसी के घर में आसानी से उपलब्ध होने वाली हल्दी एक ऐसी औषदी है जिसको किसी भी रूप में उपयोग करने से इसके कई फायदे होते है। अगर आप इस हल्दी को दूध में मिलाकर पीते है तो बीमारियाँ आप के नजदीक नहीं आ सकती है। क्यूंकि हल्दी में करक्यूमिन नाम का तत्व होता है जो कि सुजन रोधी और Anti Oxident गुणों से भरपूर होती है। अगर इसका उपयोग रात के सोने से पहले गर्म दूध के साथ सेवन करते है तो तो इसके सेवन करने से शरीर को आराम देता है और नींद भी अच्छी आती है व इससे शरीर को गर्माहट भी मिलती है।
Turmeric Milk Benefits: हल्दी दूध के सेवन करने से अनेक फायदे होते है जैसे कि:
जुखाम, खांसी से बचाव
अगर आप रोजाना गरम दूध में हल्दी को मिक्स करके सेवन करते है तो आप को जुखाम और खांसी से बचाने में मदद करेगा। इसके लगातार सेवन करने से आप को गर्माहट देगा और इस तरह की बिमारियों से दूर रखने में मदद करेगा।
सर्दी और खांसी से बचाए
हल्दी वाला दूध सर्दी और खांसी में भी फायदेमंद होता है। सर्दी, जुकाम या खांसी होने पर रोज रात को हल्दी वाला दूध पीने से राहत मिलती है। यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है साथ ही सर्दी और खांसी जैसी परेशानियों से भी राहत दिला सकता है। Turmeric Milk Benefits
यह भी पढ़े :
- Coconut Oil for Wrinkles: इसके उपयोग से रातों रात निखर जाएगा चेहरा
- How to Get Black Hair Naturally: कुछ ही मिनटों में होंगे सफ़ेद बाल काले
- Raisin Water Empty Stomach: खाली पेट पिए किशमिश का पानी, मिलेंगे सेंकडो फायदे
कैंसर और सुजन में लाभदायक
हमारे बड़े बज्रुग कहते है कि हल्दी सर्वगुण संपन्न है इसके उपयोग से कई तरह की रोग खत्म करने की ताकत है। हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करता है और कैंसर व दिल की बिमारियों की रोकथाम के लिए भी गुणकारी साबित होता है। हल्दी दूध रोजाना सेवन करने से हमारे शरीर में सूजन संबंधी बीमारियों से जुड़े लक्षण भी कम हो सकते हैं।
वजन कम करने में है सहायक
आप को बता दे कि हल्दी का अर्क एंजियोजेनेसिस मोटापे से जुड़ी सूजन को कम में मदद करता है और हमारे शरीर की फैट को Burn करने में भी सहायक है। इसके लगातार सेवन करने से फैट टिश्यू के विस्तार को धीमा कर सकता है जिससे वजन बढ़ता है।
दिमाग के लिए है फायदेमंद
हल्दी में करक्यूमिन की मात्रा बहुत ही अधिक पाई जाती है जोकि याददाश्त में वृद्धि को बढ़ावा देता है। इसके सेवन करने से अल्जाइमर जैसी बीमारी के खतरे को भी कम करने में मदद करता है।
लीवर को रखता है हेल्दी
हल्दी में सुजनरोधी और Anti Oxident गुण भरपूर पाए जाते है जिससे से हमारे शरीर को कई तरह की बिमारियों से दूर रखता है। अगर आप इसका रोजाना सेवन करते है तो ये हमारे लीवर को डैमेज करने वाले कीटाणुओं से लड़ते है और हमारे लीवर को मजबूत बनाने में मदद करते है। इसलिए हर रोज रात को हल्दी वाला दूध पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।
इस लेख में हमारी तरह से दी गई जानकारी सामान्य जानकारी है, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। इसको उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से जरुर संपर्क करें। दी स्टेट हेडलाइंस इसकी कोई भी पुष्टि नहीं करता है।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।