— दोनों ही पूर्व विधायक punjab के जालंधर लोक सभा से संबंधित
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
शिरोमणि अकाली दल Punjab के दो पूर्व विधायक जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। इन दोनों पूर्व विधायक में खास बात यह है कि दोनों ही जालंधर लोक सभा के अधीन आने वाले विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और दोनों का इस लोकसभा में काफी अच्छा खासा आधार भी बताया जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल के यह दो पूर्व विधायकों में से एक पूर्व विधायक 2012 और दूसरा 2017 की सरकार में रह चुका है। पिछले कुछ दिनों से यह दोनों पूर्व विधायक आम आदमी पार्टी punjab की लीडरशिप के संपर्क में चल रहे हैं और जल्द ही इन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल करवा दिया जाएगा।
बड़े स्तर पर चल रहा है दल बदल
जानकारी अनुसार जालंधर लोकसभा के उप चुनाव घोषित होने के पश्चात दल बदल बड़े स्तर पर जारी है। जिसमें सबसे ज्यादा लीडर आम आदमी पार्टी punjab में ही शामिल होने के लिए आ रहे हैं। बीते दो हफ्तों में कुछ लीडर में शामिल करने के पश्चात आप शिरोमणि अकाली दल के दो पूर्व विधायक भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में चल रहे हैं इन दोनों पूर्व विधायक को लेकर आम आदमी पार्टी के बड़े लीडरों द्वारा मंथन किया जा रहा है कि इन्हें कब और कहां पर पार्टी में शामिल करवाया जाए।
यह भी पढ़े :केंद्र रहे तैयार, कट हम भी लगाएंगे, नही देंगे चावल व सरसों
इन दोनों पूर्व विधायकों में से एक पूर्व विधायक का विधानसभा क्षेत्र लुधियाना के नजदीक पड़ता है तो दूसरे का जालंधर में ही आ रहा है। इन दोनों शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायकों की पूरी जानकारी दी स्टेट हैडलाइंस के पास है और इन दोनों के नाम के साथ कौन से लीडरों के साथ यह संपर्क है और यह भी जानकारी है परंतु आधिकारिक पुष्टि होने तक यह जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं दी जा रही है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l