— Barjinder Singh Hamdard को 29 मई को पेश होते हुए विजिलेंस के सामने रखना होगा अपना पक्ष
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
जालंधर से छपने वाले पंजाब के प्रमुख पंजाबी अखबार अजीत के प्रमुख संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द (Barjinder Singh Hamdard) को पंजाब विजिलेंस की तरफ से तलब कर लिया गया है। बरजिंदर सिंह हमदर्द को 29 मई के दिन पंजाब विजिलेंस के सामने पेश होते हुए अपना पक्ष रखना होगा कि जंग ए आज़ादी स्मारक में हुए भ्रष्टाचार में उनका कोई भी रोल नहीं है या फिर वहां पर खर्च हुए एक एक पैसे का हिसाब देना होगा।
बरजिंदर सिंह हमदर्द (Barjinder Singh Hamdard) को विजिलेंस की तरफ से तलब करते हुए यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जंग ए आज़ादी स्मारक के मामले में हुए भ्रष्टाचार को लेकर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा चाहे वह मीडिया का चौथा स्तंभ हो या फिर किसी भी पार्टी का लीडर ही क्यों ना हो। सभी को भ्रष्टाचार करने के दोषों के मामले में जांच में शामिल होना पड़ेगा हालांकि अभी तक बरजिंदर सिंह हमदर्द के खिलाफ कोई भी दोष नहीं लगाया गया है परंतु विजिलेंस की तरफ से तलब किए जाने के पश्चात ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में बरजिंदर सिंह हमदर्द की मुश्किलों में काफी ज्यादा इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े :- Niti Aayog Meeting का बायकॉट, नहीं जाएंगे भगवान मान
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l