–राज्यपाल इंतजार तो करें, दूंगा हर पत्र का जबाब
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
राज्यपाल के एक एक पत्र को संभाल कर रखा हुआ है और हर पत्र का जवाब भी दिया जाएगा। राज्यपाल यह मत सोचें कि उन्हें जवाब नहीं मिलेगा। जल्द ही सभी पत्रों का एक-एक करके जवाब भेज दिया जाएगा और आख़िर के पत्र में वह यह भी लिखने वाले हैं कि राज्यपाल साहब आपका अगला पत्र कब आने वाला है इंतजार में आपका भगवंत मान।
यह किसी और ने नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा चंडीगढ़ में अनौपचारिक बातचीत दौरान कहा गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान जब कल विधानसभा के सत्र में शामिल होने के बाद वापस जालंधर के लिए रवाना हो रहे थे तो जाते समय वह चुनिंदा पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
भगवंत मान ने कहा कि हमने कब कहा है वह राज्यपाल के पत्र का जवाब नहीं देंगे बल्कि वह तो राज्यपाल के सभी पत्र को संभाल कर रख रहे हैं। उनके द्वारा हर पत्र का जवाब दिया जायगा और यह जवाब भी जल्द ही भेजने शुरू कर दिए जाएंगे परन्तु आखिर के पत्र में वह अपने दिल की भावना रखते हुए यह जरूर लिखेंगे कि आप के पत्र के इंतजार में आप का भगवंत मान।
यहां बताने योग्य है कि पंजाब के मुख्यमंत्री को राज्यपाल द्वारा बार-बार पत्र लिखते हुए काफी जवाब सवाल किए जा रहे हैं। राज्यपाल के अनुसार अभी तक 10 पत्र के करीब वह लिख चुके हैं परंतु उन्हें एक भी पत्र का जवाब नहीं मिला है उसी के संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान कर दिया है कि वह जल्द ही सभी पत्र का जवाब देंगे।