— बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले आज
दी स्टेट हैडलाइंस
मुम्बई।
आखिरकार वो दिन आ ही गया है जिसका सभी को इंतजार था। आज बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है l जिसमें एक ऐसा प्रतिभागी होगा जो इस ग्रैंड फिनाले के ताज को अपने सिर पर सजाते हुए चमचमाती ट्रॉफी को अपने हाथ में लेगा।
Big Boss Finale 16 Live :
इस ग्रैंड फिनाले को होस्ट खुद सलमान खान करने के लिए आ रहे हैं l ग्रैंड फिनाले में टॉप रहने वाले 5 प्रतिभागियों में से एक को विजेता घोषित किया जाएगा। इस समय बिग बॉस 16 में टॉप 5 पर शालिनी भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, चाहर चौधरी व एमसी स्टेन चल रहे हैं। इन पांचों में से ही एक को ग्रैंड फिनाले का विजेता घोषित किया जाएगा।
शाम को 7 बजे शुरू हो जाएगा ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले है तो आज संडे शाम को 7 बजे शुरू हो जाएगा। जिसकी शुरुआत खुद सलमान खान करने वाले हैं l लगभग 3 घंटे के इस एपिसोड में सलमान खान पूरा समय मौजूद रहेंगे l इस दौरान सभी प्रतिभागियों से बातचीत करने के साथ-साथ पूरे शो में क्या-क्या हुआ इसके बारे में भी खुलकर चर्चा होगी जो कि आखिर में विजेता के नाम को घोषित किया जाएगा।