पंजाब के डीजीपी के आदेशों के पश्चात सुरक्षा के घेरे में हुई बढ़ोतरी
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा कि अचानक सुरक्षा में बढ़ोतरी क्यों की गई है इसके पीछे बड़े स्तर पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या आखिरकार उन्हें पंजाब सरकार के किसी बड़े पद पर विराजमान किया जा रहा है। इन सवालों के बीच यह जानकारी निकाल कर आ रही है कि पंजाब पुलिस की तरफ से रूटीन में की जाने वाली सुरक्षा रिव्यू मीटिंग के दौरान यह तय किया गया कि पंजाब विधानसभा के स्पीकर के पास सुरक्षा कर्मचारी काम है और उनकी सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत समझी जा रही है। पंजाब पुलिस की सुरक्षा रिव्यू मीटिंग के पश्चात स्पीकर कुलतार सिंह संधवा की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है जबकि कुछ लोगों की तरफ से उनको लेकर कई अन्य प्रकार के अफवाहों को जोर से उठाया जा रहा है।