Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India: Xiaomi का यह धाकड़ फोन Indian Market में लांच होने जा रहा है। यह फोन फोल्डिंग स्मार्टफोन है। फोल्डिंग फोन की मार्केट में बात करें तो सैमसंग का सबसे लोकप्रिय फोल्डिंग फोन है। इसी बीच Xiaomi की तरफ से लगातार Indian Market में फोल्डिंग फोन लॉन्च करने की में लगी हुई है। अगर आप भी फोल्डिंग फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए हो सकता है। आज इस आर्टिकल में Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। पूरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़े। Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India
Xiaomi Mix Fold 3 Camera
सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ फोल्डिंग फोन के कैमरे के बारे में, क्योंकि Xiaomi हमेशा ही कमरे को अधिक तवज्जो देता आ रहा है। इस जबरदस्त धाकड़ फोन में आपको चार कमरे देखने को मिलते हैं। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलता है।
वही तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ कंपनी की तरफ से पेश किया गया है। इस फोन में चौथा कैमरा 10 मेगापिक्सल का दिया गया है जो टेलीफ़ोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम के साथ कंपनी के तरफ से दिया जा रहा है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी की तरफ से जबरदस्त LED Flash Light दी गई है। वही कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का भी खास ख्याल रखते हुए इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया है। Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India
शिओमी मिक्स फोल्ड 3 की धाकड़ 3 Display
इस जबरदस्त धाकड़ फोल्डिंग फोन में आपको जबरदस्त अमेजिंग डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस फोन में आपको 8.03 Inch की ओलेड प्लस Display स्क्रीन देखने को मिलती है। अगर बात करें इस फ़ोन की डिस्प्ले की तो इसमें आपको रेजोल्यूशन 1916×2160 पिक्सल का है और इसमें 360 PPI पिक्सल डेंसिटी की भी देखने को मिलती है। इस फोल्डिंग फोन की स्पीड को बेहतर बनाने के लिए और स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जो की एक जबरदस्त फीचर माना जा सकता है। इस फोन में आपको Bezel Less Punch Hole डिस्प्ले स्क्रीन देखने को भी मिलती है। Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India
Xiaomi Mix Fold 3 Processor
अब बात करते हैं इस जबरदस्त फोन Xiaomi Mix Fold 3 के प्रोसेसर के बारे में, इस जबरदस्त स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 2 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह बहुत ही जबरदस्त स्पीड के साथ आता है। इस प्रोसेसर को आप गेमिंग के नजरिए से भी देख सकते हैं। यह प्रोसेसर में आपको 5G नेटवर्क देखने को भी मिलेगा। Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India
Xiaomi Mix Fold 3 Battery & Charger
इस जबरदस्त धाकड़ फोल्डिंग फोन में आपको 4800 mAh की बैटरी देखने को मिलती है। इस जबरदस्त धाकड़ बैटरी को चार्ज करने के लिए इस फोन में आपको 67 W का क्विक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इस चार्जर के साथ आपको यूएसबी टाइप सी केबल भी मिलने वाली है। इस फोन को फुल चार्ज करने में यानि 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में लगभग 45 से 50 मिनट का समय लग सकता है। यह मोबाइल फुल चार्ज होने पर 11 से 12 घंटे इसको लगातार यूज़ किया जा सकता है। Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India
Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India
Xiaomi कंपनी का यह फोन 14 अगस्त 2023 को China Market में लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि कंपनी की तरफ से Indian Market में यह फोन कब लॉन्च होगा इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार यह फोन मई 2024 तक Indian Market में लॉन्च किया जा सकता है।
Xiaomi Mix Fold 3 Price in India
अब बात करते हैं इस धाकड़ फोल्डिंग फोन की कीमत के बारे में, इसकी कीमत Indian Market में क्या होगी, इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट से जानकारी मिल पाई है कि यह फोन 1,03,690 रुपए में Indian Market में लॉन्च हो सकता है। Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India
Xiaomi Mix Fold 3 Specification
Features | Specification |
Storage | 256 GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Display | 8.03 Inch |
Battery | 4800 mAh |
Charger | 67 W |
RAM | 12 GB |
Finger Print | Yes |
Face Lock | Yes |
Flash Light | Yes |
Xiaomi Mix Fold 3 Rivals
शिओमी की तरफ से यह धाकड़ फोन Xiaomi Mix Fold 3 का मुकाबला Indian Market में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 से हो सकता है। क्योंकि Indian Market में सैमसंग के फोल्ड फोन की बहुत अधिक डिमांड है। Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India
यह भी पढ़े :
- OPPO A59 5G Launched कम कीमत में हुआ OPPO का धाकड़ फोन लांच
- Lava Storm 5G Launch Date in India इस कीमत पर मिलेगा आपको यह धाकड़ फोन
- iQOO Neo 9 Launch Date in India 150W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो रहा है यह फोन
- Poco C51 Flipkart Offer: यह धाकड़ फ़ोन सिर्फ 5000 में खरीदें
- Poco M6 5G Launch Date in India, इतनी कीमत में लांच हुआ पोको का ये धाकड़ फ़ोन