Papita Khane Ke Fayde: दिल और बालो के लिए रामबाण है पपीता
वैसे तो हर फल में कोई (Papite Khane Ke Fayde) न कोई गुण होता है जिसे डॉक्टर से लेकर सेहत विशेषज्ञ सेवन करने के लिए कहते है। आज के लेख में हम आप को पपीता फल के फायदे और नुकसान बताने की कोशिश करेंगे। पपीता में एंटीआक्सीडेंट, एंजाइम, विटामिन सी, इ, और ए, डायटरी फाइबर, मैग्नीशियम और पोटाशियम और कई मिनरल भरपूर मात्र में पाये जाते है। अगर आप पपीता को खाली पेट सेवन करते है तो इसके बहुत अधिक फायदे होते है। बस आप ने इस लेख को पूरा पढना है और पपीते लाभ और नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। Papita Khane Ke Fayde
पपीते के फायदे (Benefits of Papaya)
पाचन में फायदेमंद (Benefits of Papaya for Digestion): पपीते में पपेन नामक एक एंजाइम भरपूर मात्र में पाया जाता है जो हमारे शरीर के पाचन को सही करता है। अगर हम पपीते को खाली पेट सेवन करते है तो हमारे शरीर की पाचन क्रिया को तेज करने में मदद कर सकता है। और शरीर के लिए पुरे दिन भोजन को प्रोसेस करना असान हो जाता है। Papita Khane Ke Fayde in Hindi
ब्लड शुगर को कंट्रोल (Benefits of Papaya Control Blood Sugar): अगर आप पपीता रोजाना सेवन करते है तो ये आप को ब्लड शुगर जैसी बीमारी से बचाने में मदद करता है। पपीता में शुगर की मात्रा कम होती है और फाइबर बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जिस से आप के शरीर में शुगर की मात्रा को कम भी करता है। अगर आप सुबह के समय और खाली पेट इसका सेवन करते है तो ये पूरा दिन आपका ब्लड शुगर लेवल स्थिर रखता है। Papita Khane Ke Fayde
इम्मुन सिस्टम (Benefits of Papaya for Immune System): पपीते में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जिससे हमारे शरीर में इम्यून सिस्टम को मजबूती पर्दान करता है। अगर हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम स्ट्रोंग होता है तो शरीर बिमारिओ से लड़ने में सहाहक होता है। Papita Khane Ke Fayde
यह खबर भी पढ़े :
- केले के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, वजन कम और दिल को रखता है तंदरुस्त
- Kesar ke Fayde: केसर के सेवन से मिलते है गजब के फायदे
- Kaju Khane Ke Fayde: एक काजू कई बिमारियों पर भारी
- Apple Khane ke fayde: सेब के ग़जब फायदे, कई बिमारियों से रखता है दूर
दिल के लिए फायदेमंद (Benefits of Papaya for Heart):
पपीते में लायकोपिन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो दिल के लिए सेहतमंद साबित होतक है। पपीते में एंटीआक्सीडेंट होता है जो शरीर में LDL ख़राब कोलेस्ट्रोल को कम करता है और HDL अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है। जिस से दिल के साथ जुडी कई बीमारीयों की संभावना कम करने में सहाही होता है। Papaya Benefits And Side Effects
खून को बढावा (Benefits of Papaya for Anaemia): पपीते में विटामिन सी के साथ इसमें आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। पपीते के सेवन करने से हमारे शरीर में खून की कमी पूरी पूरा करता है और शरीर को स्ट्रोंग बनाता है।
त्वचा के लिए फायदेमंद (Benefits of Papaya for Skin): पपीते में विटामिन सी और लाईकोपिन भरपूर मात्रा में होता है इसके सेवन करने से हमारे शरीर की त्वचा को मजबूती प्रदान करता है और चमकदार बनाती है। पपीते को सेवन करने से मुह पर पिम्पल, रिंकल्स और झुरिओ को ख़तम करने में भी मदद करता है।
हड्डियो के लिए मजबूत (Benefits of Papaya for Bones): अगर आप रोजाना पपीते का सेवन करते है तो ये आप की हड्डियो के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है और जोड़ो के मरीजो के लिए ये रामबाण साबित हो सकता है। Papaya Health Benefits
सूजन: पपीते में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इनमें पपैन, काइमोपैपेन और फाइटोकेमिकल्स भी होता है, जो गठिया जैसे रोगों से लड़ने में सक्षम होता है और शरीर में सूजन को कम करने में मदद करता है। papaya khane ke fayde
आँखों के लिए फत्देमंद (Benefits of Papaya for Eyes):
पपीते में बीटा-कैरोटीन, ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन भरपूर मात्र में पाया जाता अहि जिस से हमारी आँखों की रौशनी को बढाता है और आँखों की बीमारीयों से बचने में मददगार साबित होता है। पपीते के सेवन से आँखों में मोतियाबिंद जैसे खतरे को भी कम करता है।
वज़न को करता है (Benefits of Papaya for Loose Weight): पपीते में कम कैलोरी पाई जाती है और अधिक फाइबर पाया जाता है जो की इस फल को खास बनाता है। इसके सेवन करने से वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है। पपीते में फाइबर होने से ये हमारी भूख को भी कम करता है जिस से हमारे शरीर में चर्बी इकठी नहीं होने देता।
कैंसर (Benefits of Papaya for Cancer): कई शोध में पाया गया है कि पपीते में एंटीऑक्सिडेंट और फाइटोकेमिकल्स होते है जो कैंसर विरोधी गुण हो सकते हैं। ये प्रोस्टेट कैंसर सहित कुछ प्रकार के कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है।
प्लेटलेट को बढावा (Benefits of Papaya for White Cell Platelet) : कई शोघ में पाया गया है कि अगर आप पपीते का सेवन रोजाना करते है तो ये आप के शरीर में प्लेटलेट को भी बढ़ता है। डेंगू पीड़ित लोगो के सैल कम होते है यानि प्लेटलेट कम होते है वो पपीते का सेवन करे जिस से आप के शरीर में वाइट सैल में इजाफा होता है और डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचने में मदद करता है। अगर आप पपीते के पत्तो का काडा बनाकर पीते है तो तुरंत प्रभाव में सैल बढ़ने शुरू हो जाते है।
डंडरफ को नियंत्रित करता है (Benefits of Papaya for Hair):
अगर आप बालो की समस्या है यानी आप के बालो में अधिक डंडरफ है तो आप पपीता का इस्तेमाल कर सकते है। इसके सेवन करने से आप बालो में डंडरफ को ख़तम करने में मदद कर सकता है। शोघकर्ताओ में पाया है कि पपीते में बायोफ्ल्वोनोइड और एंटीअक्सिडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जिस से डंडरफ को दूर करने और बालो को मजबूती पर्दान करने में मदद कर सकता है।
कब्ज से छुटकारा (Benefits of Papaya for Constipation) : अगर रोजाना पपीते का सेवन करते है तो कब्ज जैसी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। इसका सेवन 50 से 60 पपीता रात को सोने से पहले करें। इसके अच्छे प्रभाव से आप को कुछ दिनों में इसका रिजल्ट मिल सकता है।
पपीते के नुकसान(Bad Effects of Papaya)
एलर्जी: कुछ लोगों को पपीते और पपीते के पत्तो से एलर्जी हो सकती है जिस से शरीर में खुजली, सुजन और लालिमा हो सकती है इस तरह की प्रॉब्लम होने से आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। Papita Khane Ke Fayde
गैस की प्रॉब्लम: अगर आप पपीते का अधिक सेवन करते है तो आप को पेट में दर्द हो सकता है और दस्त भी लग सकते है। पपीते में मौजूद एंजाइम पपेन, बड़ी मात्रा में सेवन करने पर कुछ व्यक्तियों को परेशान कर सकता है। Papita Khane Ke Fayde
गर्भावस्था में सेवन: अक्सर डॉक्टर गर्भवस्था महिलाओ को पपीते के सेवन करने से मना करते है क्यूंकि ये पपीते की तासीर गर्म होती है। गर्भवती महिलाओं को पपीते का सेवन सीमित करने या उससे बचने की सलाह दी जाती है, खासकर शुरुआती चरणों के दौरान गर्भावस्था के दौरान, गर्भपात के जोखिम को कम करने के लिए। Papite Khane Ke Fayde
इस लेख में पपीते के फायदे और नुकसान बताने की कोशिश की गई। अगर आप ने पपीते का सेवन करना है तो पहले अपने डॉक्टर से जरुर सम्पर्क करें। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता और न ही किसी तरह की कोई जिमेवारी लेता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।