Governor Vs Punjab Government: नशों को लेकर पंजाब के गवर्नर ने पंजाब सरकार को फिर से घेरे में लिया है। उन्होंने ने कहा कि पंजाब में लगातार नशों में बढोतरी हो रही है। Governor Vs Punjab Government
चंडीगढ़ के एक समागम में संबोधित करते हुए पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित ने मंच पर बात करते हुए कहा कि पंजाब में नशा दिनों दिन बढ़ रहा है। नशा हर गाँव में बिक रहा है जो कि पिछले तीन सालों में नशा तेजी से बढ़ा है। उन्होंने ने कहा कि पंजाब में नशा बढ़ने की बात को वह खुद ऑब्जर्व कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस बुराई को खत्म करने के लिए हर एक नागरिक आगे आता है तो ये नशा जड़ से ख़तम हो सकता है।
अब हर गाँव और शहर में हर किसी को इस जिमेवारी को निभानी की जरुरत है और पंजाब सरकार को भी इसमें अहम जिम्मेदारी निभानी की जुरुरत है। उन्होंने ने कहा कि इस नशे के मामले पर शिक्षक प्रिंसिपल भी उनके समक्ष यह मामला उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नशा तस्करों की पहचान कर कठोर से कठोर सजा दे ताकि कोई भी इस नशे के कारोबार न कर सके। Governor Vs Punjab Government
Governor Vs Punjab Government: पंजाब गवर्नर पहले भी उठा चुके है नशे का मुद्दा
पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित ने किसी मंच पर आज पहली बार नशे के बारे में मुद्दा नहीं उठाया है इस से पहले भी नशे की रोक के लिए पंजाब सरकार को घेरा है। इसके बाद पंजाब पुलिस ने गाँवो में चोकस बड़ा कर ठीकरी पहले लगा दिए थे। साथ ही नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए कई कदम उठाए थे। Governor Vs Punjab Government
यह भी पढ़े :
- Additional Session Judge Attack: हमलावर की तरफ से महिला जज पर किया हमला
- 108 MP कैमरे के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus का यह स्मार्टफ़ोन
- Panchayat Elections Punjab: पंजाब में इलेक्शन को लेकर आदेश हुए जारी
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।