Additional Session Judge Attack: महिला एडिशनल सेशन जज पर किसी ने अचानक हमला कर दिया, जिस समय हमला किया गया उस समय वह सैर कर रहीं थी। हमले के दौरान जज ने शोर मचाना शुरू कर दिया और हमलावर वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने महिला एडिशनल जज की शिकायत पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। Additional Session Judge Attack
अमृतसर में महिला एडिशनल सेशन जज ने पुलिस को शिकायत में कहा कि वीरवार की सुबह तक़रीबन 5 वजे रणजीत एवेन्यू एरिया के पार्क में सैर कर रही थीं कि इस दौरान पीछे से एक हमलावर ने गला दबा दिया। जज ने जब इसका विरोध कर उन्होंने खुद को हमलावर के चंगुल से छुड़ावा कर शोर मचाया तो हमलवार मौके पर फरार हो गया। उन्होंने ने शिकायत में कहा कि धुंध होने के कारण हमलावर का चेहरा नहीं देख पाई। Additional Session Judge Attack
Additional Session Judge Attack: पुलिस CCTV खगाल रही है
पुलिस ने जज से इस मामले को लेकर बहुत ही गंभीर जांच कर रही है और नजदीक लगे CCTV कैमरे को देख रही है और कुछ CCTV कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में लिया है। जिसमें संदिग्ध की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस अलग अलग एंगल से इस केस को देख रही है इस केस में कहीं हमलावर जज के पास सुनवाई वाले किसी केस से जुड़ा तो नहीं है।
यह भी पढ़े :
- 108 MP कैमरे के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus का यह स्मार्टफ़ोन
- Panchayat Elections Punjab: पंजाब में इलेक्शन को लेकर आदेश हुए जारी
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।