— रूपनगर (Roopnagar) के डीसी ऑफिस व पटवारियों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
आम आदमी पार्टी के रूपनगर (Roopnagar) से विधायक दिनेश चड्डा के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर दफ्तर रूपनगर (Roopnagar) व तहसीलदार दफ्तर रूपनगर (Roopnagar) के कर्मचारियों की तरफ से गैर कानूनी ढंग से चेकिंग करने कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करने और उन्हें दिमागी तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है। रूपनगर (Roopnagar) के डीसी दफ्तर के कर्मचारियों द्वारा डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखते हुए मांग की है कि विधायक दिनेश चड्डा द्वारा अपने गलत दबाइए को लेकर अगर निजी तौर पर माफी नहीं मांगी गई तो रूपनगर में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के साथ-साथ तहसीलदार दफ्तर के कर्मचारी भी हड़ताल पर चले जाएंगे इसके साथ ही कल शुक्रवार को कलम छोड़ हड़ताल का ऐलान कर दिया गया है। deputy commissioner
यह भी खबर पढ़े : https://thestateheadlines.comif-the-salaries-of-the-employees-are-delayed-then-the-ddos-will-be-on-leave/
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l