Artificial Egg: नकली अंडे के मिलने से लोगो में हडकंप मच गया है, नकली अंडे की विडियो सामने आने से जहाँ लोग अंडे के सेवन करने से डरने लगे है उधर सेहत विभाग भी हरकत में आ गया है। SMO के पास मामला पहुँचते ही इस सबंध में शिकायत सिविल सर्जन दफ्तर भेजी। Artificial Egg
मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के क़स्बा माछीवाडा के रहने वाले बावा वर्मा जब इलाके की दुकान से अंडे की ट्रे लेकर घर आये तो उन्होंने अंडा तोडा तो उसमे पानी निकलने लगा। बावा वर्मा ने बताया कि अंडे में न तो थिकनेस थी और न अंडे में स्मेल जो अंडे के तोड़ने के वक्त आती है। बावा बर्मा ने कहा कि जब अंडे को उबाला तो उसके छिलके उतारने में काफी समय लग रहा था और महसूस हो रहा था कि कोई प्लास्टिक का कवर उतार रहे हो। उन्होंने ने कहा कि जब अंडा तोडा तो अंडे के अंदर पिला पधार्थ जमा हुआ निकला जिससे शक हुआ के ये अंडा मशीनी या सिंथेटिक चीज से बना हुआ है। बावा वर्मा की तरफ इसके बारे में पूरी जानकारी सेहत विभाग को दी। Artificial Egg
Artificial Egg: सेहत विभाग से अपील, नकली अंडो की तस्करी करने वाले हो गिरफ्तार
बावा वर्मा ने सेहत विभाग से अपील की नकली अंडो की तस्करी करने वालो को दबोचा जाये और लोगो की सेहत से कोई भी खिलवाड़ न हो। बावा वर्मा ने कहा कि पूरी ट्रे में एक ही असली अंडा मिला है और बाकी सभी अंडे नकली निकले है। Artificial Egg
नकली अंडे में आग लगने से निकलती है प्लास्टिक के जलने की बदबू
बावा ने कहा कि जब उन्होंने ने अंडे को तोड़ कर उसे जलाकर देखा तो उसमे प्लास्टिक के जलने की बदबू जैसी बदबू आ रही थी।
जल्द होगी करवाई
सिविल सर्जन जसबीर सिंह औलख ने कहा कि एक शिकायत पत्र मिला है इस संबंधी उन्होंने ने जिला सेहत अधिकारी को जाँच सौंपी है। उन्होंने ने कहा कि इन लोगो के खिलाफ जल्द करवाई की जाएगी। उन्होंने ने लोगो से भी अपील कि अगर कही भी नकली अंडे के बारे में पता चले तो तुरंत सेहत विभाग को सूचित करें। Artificial Egg
यह भी पढ़े :
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Wife Stabs Scissor to Husband Eye: एक कप चाय की मांग पर पत्नी ने गुसे में आँख में घोंप दी कैंची, पति जख्मी
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
- Curry Patta Benefits: अगर आप बालों की प्रॉब्लम से है परेशान, तो इसका करें उपयोग
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।