— राज्यपाल तक पहुंच करते हुए इस मामले में तुरंत दखल देने की मांग
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
Atta Dal Scheme In Punjab एक बार फिर से राज्यपाल के दरबार में पहुंच गई है। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पहले ही सरकार की इस आटा स्कीम से खुश नहीं है और चिट्ठी लिखकर इसके संबंध में जानकारी मांग चुके हैंl अब वही पर पंजाब के सभी डिपो होल्डर भी इस स्कीम के खिलाफ राज्यपाल के पास पहुंच गए हैं। पंजाब के डिपो होल्डर इस स्कीम को लागू हुई कम नहीं करना चाहते हैं। क्योंकि इससे बहुत ज्यादा नुकसान होने वाला है इसलिए कुछ प्वाइंटों को लेकर पंजाब के राज्यपाल तक पहुंच करते हुए इस मामले में तुरंत दखल देने की मांग की गई है। Atta Dal Scheme in Punjab
डोर स्टेप डिलीवरी को रोका जा चुका है पहले से ही
शनिवार को पंजाब के राज्यपाल को मिले डिपो होल्डर रोक एक वफद द्वारा मांग की गई है कि दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से दिल्ली में पहले से ही इस डोर स्टेप डिलीवरी को रोका जा चुका है l ऐसे में इस स्कीम को पंजाब में लागू करने की कोशिश की जा रही है तो वहीं पर गेहूं की जगह आटा देने पर सरकार अड़ी हुई है l इससे काफी नुकसान हो सकता है , क्योंकि आटे को ज्यादा से ज्यादा 15 दिन तक अच्छी कंडीशन में रखा जा सकता है l जबकि गेहूं को 1 साल तक स्टोर किया जा सकता है इसलिए गेहूं ही देना ठीक रहेगा, परंतु पंजाब सरकार इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।
यह खबर भी पढ़े :
- भारत-पाक संबंधों के बीच एक परिवार की अनोखी कहानी, 68 बाद मिले भाई बहन
- Hindi Movie Leaked Online : यहाँ से हो रही है फिल्मे डाउनलोड
- Edusat : विद्यार्थियों के लिए मोटीवेशनल और कॅरियर काउंसलिंग के होंगे एजूसेट पर लैक्चर
- तेलंगाना के लोक गायक गद्दर का निधन
अपने मांग पत्र में उन्होंने आगे यह भी कहा है कि पिछले 22 महीनों से पंजाब सरकार की तरफ से रिपोर्टरों को अभी तक कमीशन नहीं दिया गया है जबकि दूसरे राज्य से बहुत ज्यादा काम कमीशन पंजाब के डिपो होल्डर को दिया जा रहा है इसके बावजूद भी वह पिछले 22 दिनों से अपने कमीशन को लेने के लिए तरस रहे हैं।
जल्द (Atta Dal Scheme in Punjab) करेंगे कार्रवाई, राज्यपाल ने दिया आश्वासन
पंजाब के राज्यपाल द्वारा डिपो होल्डर को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस मामले में वह करवाई करेंगे। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने इनको विश्वास दिया है कि जल्दी ही वह मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखते हुए इसके संबंध में सारी जानकारी मांगेंगे। Atta Dal Scheme in Punjab
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l