— लाखों लोग रोजाना फिल्मों से जुडी जानकारी लेने के लिए Taran Adarsh Twitter पर करते है विजित
दी स्टेट हैडलाइंस
मुंबई l
Taran Adarsh Twitter : तरण आदर्श एक ऐसे Movie critic व Biz analyst के साथ Influencer है, जिनको भारत और भारत के बाहर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। तरण आदर्श आपने सोशल मीडिया अकाउंट (Taran Adarsh Twitter) के माध्यम से हर किसी की पसंद बने हुए हैं l बॉलीवुड फिल्म हो या फिर हॉलीवुड हो यहां तक कि पंजाबी सहित किसी भाषा में फिल्म आई हो तो उसको लेकर तरण आदर्श द्वारा अपना रिव्यू (Movie Review) देने के साथ-साथ खुद की रेटिंग भी दी जाती है। बॉलीवुड की गलियों में क्या चल रहा है या फिर क्या गॉसिप्स है l
उसे पर भी तरण आदर्श कई बार जानकारी दे देते हैं। देश के 4 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं। जिस कारण ही सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड हॉलीवुड से जुड़े हुए बड़े बड़े स्टार, डायरेक्टर व प्रोड्यूसर भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं। तरुण आदर्श द्वारा लिखे हुए कुछ शब्द ही अपने आप में बड़ी-बड़ी फिल्मों को ऊपर नीचे भी करने का दम रखते है।
आमतौर पर फिल्म देखने के साथ-साथ जनता तरण आदर्श के रिव्यु को भी देखती है और उनके द्वारा दी गई रेटिंग (Movie Rating) को भी देखती है l जिसके चलते यह तय करते हैं कि इस फिल्म को देखा जाए या फिर ना दिखा जाए।
यह खबर भी पढ़े :
- Shimla Highway Blocked : सड़क टूटने से खाई में गिरी बस
- पंजाब में Mining Mafia का “खौफ”, गुंडे रहे है अधिकारियों के घरों के बाहर ‘रैकी’
- Liver में दिखे ये संकेत तो हो सकता है डैमेज, डॉक्टर से करे संपर्क
- Liquor Shop for Women: AAP सरकार ने महिलाओं के लिए खोला शराब का ठेका
- Punjab Panchayat Election 2023: सभी पंचायते भंग सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर लिया फैसला
- Punjab Panchayat Election का ऐलान
कमाई के आकंड़े देने में भी महारत
देश और देश के बाहर रिलीज होने वाली हिंदी या फिर अन्य भाषाओं की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही हैं और उनकी रोजाना की कमाई कितनी है l इसको लेकर भी तरण आदर्श की अपने आप में ही महारत है l जिसके चलते वह इस बात को लेकर भी पॉपुलर रहते हैं कि कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की या फिर कौन सी फिल्म ने रिलीज होने से पहले कितनी एडवांस बुकिंग कर ली है। बड़े स्तर पर आम लोगों में इस बात को लेकर क्रेज रहता है कि किस फिल्म ने कितना पैसा कमाया है l उसको देखने के लिए लाखों लोग तरण आदर्श के ट्विटर अकाउंट पर विजिट करते हुए बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई फिल्मों की कमाई को भी देखते हैं। तरण आदर्श रोजाना रिलीज होने वाली फिल्म की रोजाना कमाई का आंकड़ा लगातार अपने ट्विटर हैंडल पर देते रहते हैं।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l